रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं के द्वारा की गयी. इसको लेकर पार्टी के कई आला नेताओं ने प्रदेश ईकाई के साथ बैठक की और चुनावी तैयारियों की समीक्षा की.
रांची में एक निजी बैंक्वेट हॉल में लक्ष्य विधानसभा चुनाव 2024- संवाद कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में AICC के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. इस बैठक में जहां विधानसभा चुनाव के लिए अब तक की तैयारियों की समीक्षा की गई. वहीं आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचार कैसे आगे बढ़ेगी इसपर पूरी रणनीति बनाई गयी.
इस मीटिंग में पार्टी के कोऑर्डिनेटर, ऑब्जर्वर, विधानसभा प्रभारी, कंट्रोल रूम, वार रूम, कांग्रेस पदाधिकारियों, मीडिया विभाग, सोशल मीडिया विभाग, पार्टी के सभी अग्रणी विभाग और मोर्चा के नेताओं के साथ संवाद किया.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बैठक के बाद कहा कि जनशक्ति ऑर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित की गई. इस बैठक में जहां टिकट बंटवारे में भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. वहीं कई नेताओं ने कहा कि पार्टी संगठन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कुछ बिना बुलाये गए नेता अक्सर इस तरह की बातें करते हैं लेकिन कुल मिलाकर बैठक सार्थक रही है.
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव के वरिष्ठ ऑब्जर्वर और पूर्व प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है और यह भाजपा नहीं है. यहां कहीं कोई विवाद नहीं हुआ है सभी लोग अपनी अपनी बातें रख रहे थे. हंगामे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता एकसुर में जोर से ये कह रहे थे कि हमें भाजपा को हराना है. इसमें हंगामे वाली कोई बात नहीं है. यहां बता दें कि बंद हॉल में हो रही केसी वेणुगोपाल की बैठक से मीडिया को दूर रखा गया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंता पर साधा निशाना, कहा- असम में एनआरसी क्यों लागू नहीं हुआ