ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का शाह पर तंज, 'चुनाव परिणाम के बाद 'चाणक्य' कटोरा लेकर दरवाजा खटखटा रहे खटाखट' - Jairam Ramesh On Amit Shah

Jairam Ramesh On Amit Shah : लोकसभा चुनाव में सीटें बढ़ने के बाद से कांग्रेस नेताओं का आत्मविश्वास दिख रहा है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा का तथाकथित चाणक्य कटोरा लेकर दरवाजा 'खटखटा' रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Jairam Ramesh
जयराम रमेश (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें कम हो गईं. इस कारण से सहयोगियों पर उनकी निर्भरता बढ़ गई है. अब सवाल ये किया जा रहा है कि क्या उनकी सरकार पहले की तरह काम कर पाएगी या नहीं. इस विषय को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साथा है.

जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के जो नेता अपने आप को चाणक्य मानते थे, उन्हें पता चल गया होगा. रमेश ने कहा कि स्वघोषित चाणक्य, अमित शाह, आखिरकार अपने ही बिछाए जाल में बुरी तरह फंस चुके हैं.

कांग्रेस नेता ने शाह पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को हर कदम पर बेवक़ूफ बनाने वाले और बड़े से बड़े पूंजीपतियों को आँख दिखाने वाले शाहों के शाह आज हाथ में कटोरा लिए सीटों की बख्शीश ढूंढते हुए कई दरवाज़े 'खटा खट खटा खट' खटखटा रहें हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के जो परिणाम सामने आए हैं, उसमें भाजपा को 240 सीटें मिलीं. कांग्रेस 99 सीटों पर रही. कांग्रेस का कहना है कि यह भाजपा और पीएम मोदी की हार है, लिहाजा, उन्हें सरकार बनाने को लेकर कोई भी प्रयास नहीं करने चाहिए.

भाजपा ने कांग्रेस के इस विश्लेषण को पूरी तरह से नकार दिया है. पार्टी का कहना है कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है. खुद पीएम मोदी ने कहा कि उनके गठबंधन को कुल जितनी सीटें मिली हैं, उससे ज्यादा अकेले भाजपा को सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें : तीसरी जीत के बाद भी पंडित नेहरू को नहीं पछाड़ पाए पीएम मोदी, जानें कैसे

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें कम हो गईं. इस कारण से सहयोगियों पर उनकी निर्भरता बढ़ गई है. अब सवाल ये किया जा रहा है कि क्या उनकी सरकार पहले की तरह काम कर पाएगी या नहीं. इस विषय को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साथा है.

जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा के जो नेता अपने आप को चाणक्य मानते थे, उन्हें पता चल गया होगा. रमेश ने कहा कि स्वघोषित चाणक्य, अमित शाह, आखिरकार अपने ही बिछाए जाल में बुरी तरह फंस चुके हैं.

कांग्रेस नेता ने शाह पर तंज कसते हुए कहा कि जनता को हर कदम पर बेवक़ूफ बनाने वाले और बड़े से बड़े पूंजीपतियों को आँख दिखाने वाले शाहों के शाह आज हाथ में कटोरा लिए सीटों की बख्शीश ढूंढते हुए कई दरवाज़े 'खटा खट खटा खट' खटखटा रहें हैं.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के जो परिणाम सामने आए हैं, उसमें भाजपा को 240 सीटें मिलीं. कांग्रेस 99 सीटों पर रही. कांग्रेस का कहना है कि यह भाजपा और पीएम मोदी की हार है, लिहाजा, उन्हें सरकार बनाने को लेकर कोई भी प्रयास नहीं करने चाहिए.

भाजपा ने कांग्रेस के इस विश्लेषण को पूरी तरह से नकार दिया है. पार्टी का कहना है कि लगातार तीसरी बार सरकार बनाना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है. खुद पीएम मोदी ने कहा कि उनके गठबंधन को कुल जितनी सीटें मिली हैं, उससे ज्यादा अकेले भाजपा को सीटें मिली हैं.

ये भी पढ़ें : तीसरी जीत के बाद भी पंडित नेहरू को नहीं पछाड़ पाए पीएम मोदी, जानें कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.