ETV Bharat / bharat

'धाकड़ धामी रात के दो-दो बजे तक मेरे दरवाजे के बाहर रहे खड़े', तंज कसते हुए हरक ने ईडी को भी घेरा

केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव प्रचार: हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर टिप्पणी की. ईडी जांच पर भी कसा तंज.

HARAK SINGH RAWAT
हरक सिंह रावत ने सीएम धामी पर की टिप्पणी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 38 minutes ago

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. उससे पहले तमाम बड़े नेता रुद्रप्रयाग जिले में चुनाव-प्रचार करने में जुटे हुए हैं और एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी एक बयान काफी सुर्खियों में है, जो उन्होंने ईडी जांच और सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर दिया.

दरअसल, हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के चुनाव-प्रचार के लिए पहुंचे थे. अगस्त्यमुनि में हरक सिंह रावत ने जनसभा को भी सम्बोधित किया था. इस दौरान पत्रकारों ने उनके खिलाफ चल रही ईडी जांच को लेकर सवाल किया, जिसका हरक सिंह रावत ने बड़ा मजेदार जवाब दिया. साथ ही उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर तंज कसा.

हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर की बड़ी टिप्पणी. (ETV Bharat)

हरक सिंह रावत ने कहा कि-

मैं 27 साल के उम्र में मंत्री बन गया था. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को छोड़कर कोई ऐसा नेता, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री नहीं है, जो हरक सिंह के दरवाजे पर खड़ा ना हुआ हो. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात को दो-दो बजे तक उनके घर के बाहर खड़े रहे हैं.

वहीं, ईडी जांच को लेकर हरक सिंह रावत ने कहा कि-

मेरे निमंत्रण पर ईडी वाले मेरे घर आए थे. उस समय मैंने कहा कि हुजूर, बड़ी देर कर दी तुमने आते-आते. मैं तो छह महीने से इंतजार कर रहा था. मैंने यहां कोई सामान थोड़ी रखा है. उसको तो पहले ही रफा-दफा कर दिया गया है.

हरक सिंह ने आगे कहा कि-

ईडी वालों ने सवाल किया कि सामान कहां रखा है? मैंने कहा, ढूंढो, तुम्हारा काम है ढूंढ़ना.

उन्होंने जांच एजेंसी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ईडी वालों को ढूंढना चाहिए. हम क्यों बताने जाएं? हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर भी टिप्पणी की. मीडिया के धाकड़ धामी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है. उसके बारे में मत पूछो. वह रात दो-दो बजे तक हमारे दरवाजे पर खड़ा रहता था. मैं सच बता रहा हूं.

केदारनाथ सीट पर टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा कि वे सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं. केदारनाथ विधानसभा सीट से उनकी कोई दावेदारी नहीं है. कांग्रेस की पदयात्रा के समय वे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में आए थे और कुछ शुभचिंतकों ने इसे दावेदारी का नाम दे दिया था.

उन्होंने कहा कि राजनीति में चर्चे, पर्चे और खर्चे होते रहने चाहिए. साल 1990 से वे केदारघाटी की जनता के साथ जुड़े हुए हैं. यहां आई प्राकृतिक आपदाओं के समय वे प्रभावित जनता के साथ हर कदम पर खड़े रहे हैं. हरक ने दावा किया कि आगामी केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में केदारघाटी की जनता कांग्रेस प्रत्याशी पर भरोसा जताकर विजयी बनाएगी.

पढ़ें--

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है. उससे पहले तमाम बड़े नेता रुद्रप्रयाग जिले में चुनाव-प्रचार करने में जुटे हुए हैं और एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का भी एक बयान काफी सुर्खियों में है, जो उन्होंने ईडी जांच और सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर दिया.

दरअसल, हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के चुनाव-प्रचार के लिए पहुंचे थे. अगस्त्यमुनि में हरक सिंह रावत ने जनसभा को भी सम्बोधित किया था. इस दौरान पत्रकारों ने उनके खिलाफ चल रही ईडी जांच को लेकर सवाल किया, जिसका हरक सिंह रावत ने बड़ा मजेदार जवाब दिया. साथ ही उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर तंज कसा.

हरक सिंह रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर की बड़ी टिप्पणी. (ETV Bharat)

हरक सिंह रावत ने कहा कि-

मैं 27 साल के उम्र में मंत्री बन गया था. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को छोड़कर कोई ऐसा नेता, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री नहीं है, जो हरक सिंह के दरवाजे पर खड़ा ना हुआ हो. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रात को दो-दो बजे तक उनके घर के बाहर खड़े रहे हैं.

वहीं, ईडी जांच को लेकर हरक सिंह रावत ने कहा कि-

मेरे निमंत्रण पर ईडी वाले मेरे घर आए थे. उस समय मैंने कहा कि हुजूर, बड़ी देर कर दी तुमने आते-आते. मैं तो छह महीने से इंतजार कर रहा था. मैंने यहां कोई सामान थोड़ी रखा है. उसको तो पहले ही रफा-दफा कर दिया गया है.

हरक सिंह ने आगे कहा कि-

ईडी वालों ने सवाल किया कि सामान कहां रखा है? मैंने कहा, ढूंढो, तुम्हारा काम है ढूंढ़ना.

उन्होंने जांच एजेंसी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ईडी वालों को ढूंढना चाहिए. हम क्यों बताने जाएं? हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर भी टिप्पणी की. मीडिया के धाकड़ धामी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह मेरा छोटा भाई है. उसके बारे में मत पूछो. वह रात दो-दो बजे तक हमारे दरवाजे पर खड़ा रहता था. मैं सच बता रहा हूं.

केदारनाथ सीट पर टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा कि वे सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं. केदारनाथ विधानसभा सीट से उनकी कोई दावेदारी नहीं है. कांग्रेस की पदयात्रा के समय वे केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में आए थे और कुछ शुभचिंतकों ने इसे दावेदारी का नाम दे दिया था.

उन्होंने कहा कि राजनीति में चर्चे, पर्चे और खर्चे होते रहने चाहिए. साल 1990 से वे केदारघाटी की जनता के साथ जुड़े हुए हैं. यहां आई प्राकृतिक आपदाओं के समय वे प्रभावित जनता के साथ हर कदम पर खड़े रहे हैं. हरक ने दावा किया कि आगामी केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में केदारघाटी की जनता कांग्रेस प्रत्याशी पर भरोसा जताकर विजयी बनाएगी.

पढ़ें--

Last Updated : 38 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.