जालंधर/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले हुए आतंकी हमले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमला भाजपा का 'चुनाव पूर्व स्टंट' है.
पूर्व सीएम चन्नी ने पंजाब के जालंधर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि ये सभी स्टंट हैं और आतंकवादी हमले नहीं हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. भाजपा लोगों के जीवन और शवों के साथ खेल रही है. उन्होंने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, ये हमले वास्तव में हो नहीं रहे हैं, बल्कि सिर्फ भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए करवाए जा रहे हैं... जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट किए जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
कांग्रेस नेता चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे घटिया मानसिकता कांग्रेस की और क्या होगी, जिन्होंने अपने ही जवानों को सशक्त करने की बजाय, हथियार देने की बजाय, बुलेट प्रूफ जैकेट देने की बजाय, 10 साल दलाली ही खाते रहे. दूसरी ओर, मोदी सरकार है जिसने हमेशा ही दुश्मनों को जवाब दिया. पुलवामा के बाद सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की.
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमने देश के अंदर भी आतंकवादी हमले रोकने का काम किया है. कांग्रेस वही है, जिसने संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु के लिए देर रात कोर्ट खुलवाकर उसकी फांसी की सजा माफ करवाने की कोशिश की थी. ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग को भी अपने दल में शामिल करना चाहते हैं.
पुंछ के सुरनकोटे तहसील के सनाई इलाके में शनिवार को आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय वायुसेना के दो वाहनों पर हमला किया था, जिसमें वायुसेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गए और चार अन्य सैनिक घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- पुंछ आतंकी हमले पर राशिद अल्वी ने कहा, 'सत्यपाल मलिक के बयान याद आ रहे हैं...'