ETV Bharat / bharat

कांग्रेस भड़की, बोली- आप अडाणी के एजेंट और स्लीपर सेल हैं - CONGRESS ON NISHIKANT DUBEY

कांग्रेस ने भाजपा सांसद को अडाणी का एजेंट और स्लीपल सेल बताया. क्या है मामला, जानें.

KC Venugopal
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल (IANS)
author img

By PTI

Published : Dec 5, 2024, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा में लगाए गए आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब अदाणी समूह के ‘‘भ्रष्टाचार’’ का मुद्दा उठाया जाता है तो ‘‘अदाणी के एजेंट’’ और ‘‘स्लीपर सेल’’ सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा विपक्ष के बारे में अपमाजनक बातें करते हैं.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि दुबे अपने शब्द वापस लें और माफी मांगें.

दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार तथा अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जिस पर भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही बाधित हुई. भाजपा सांसद ने राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राज्यसभा के कुछ सदस्यों के नामों का उल्लेख किया.

वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा में हुई जब पूरी कांग्रेस पार्टी, नेता प्रतिपक्ष पर संभल यात्रा प्रतिबंध का मुद्दा उठा रही थी, तो माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने निशिकांत दुबे को शून्यकाल में बोलने की अनुमति दी. इस दौरान एलओपी राहुल गांधी और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूरी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जो अस्वीकार्य है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘जब भी हम अदाणी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं, तो वे (भाजपा) विपक्ष और कांग्रेस पार्टी को गाली देने पर उतर आते हैं. ‘‘अदाणी के एजेंट’’ को केवल एक ही काम दिया गया है कि भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों को बदनाम करो और उनके साथ दुर्व्यवहार करो.’’

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘अदाणी के एजेंट’’ निशिकांत दुबे द्वारा नेता प्रतिपक्ष और प्रियंका गांधी के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश की जनता चाहती है कि अदाणी महाघोटाले पर संसद में चर्चा हो. ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी और सरकार लगातार चर्चा से भाग रहे हैं. सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए प्रधानमंत्री जी जिस तरह अदाणी के भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है.’’

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब हम अदाणी के खिलाफ बोलते हैं तो संसद के भीतर अदाणी अपने स्लीपर सेल सक्रिय कर देते हैं. आज ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने मोदी और अदाणी के बीच के रिश्ते का सबूत दिया है. प्रश्नकाल में ये बताया भी गया कि जितने भी हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा रहा है, उसका फायदा सिर्फ अदाणी की कंपनी को हो रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहीं आज जब हमने राहुल गांधी जी को संभल जाने से रोकने का मुद्दा उठाया तो अध्यक्ष महोदय ने भाजपा के एक सांसद (दुबे) को सदन में घिनौनी बातें रखने का अवसर दे दिया. हमने इससे पहले भी देखा है कि जब भी राहुल गांधी अदाणी के खिलाफ मुखर होते हैं, तो संसद में मौजूद अदाणी के एजेंट हमारे खिलाफ खड़े हो जाते हैं. इसी का उदाहरण आज हमने सदन में देखा है.’’

उनके मुताबिक, ‘‘अफसोस है कि इसके थोड़ी देर पहले ही अध्यक्ष महोदय हमें मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे थे, जिसे भाजपा सांसद ने उठाकर फेंक दिया.’’ गोगोई ने कहा, ‘‘ हमने अध्यक्ष महोदय से यह मांग की है कि वे इस मामले में कड़े कदम उठाएं और भाजपा सांसद अपने शब्दों को वापस लें और माफी मांगें.’’

ये भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र 2024: राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पास

नई दिल्ली : कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा में लगाए गए आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब अदाणी समूह के ‘‘भ्रष्टाचार’’ का मुद्दा उठाया जाता है तो ‘‘अदाणी के एजेंट’’ और ‘‘स्लीपर सेल’’ सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा विपक्ष के बारे में अपमाजनक बातें करते हैं.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि दुबे अपने शब्द वापस लें और माफी मांगें.

दुबे ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की संसद, सरकार तथा अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, जिस पर भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही बाधित हुई. भाजपा सांसद ने राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राज्यसभा के कुछ सदस्यों के नामों का उल्लेख किया.

वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा में हुई जब पूरी कांग्रेस पार्टी, नेता प्रतिपक्ष पर संभल यात्रा प्रतिबंध का मुद्दा उठा रही थी, तो माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने निशिकांत दुबे को शून्यकाल में बोलने की अनुमति दी. इस दौरान एलओपी राहुल गांधी और वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी के साथ-साथ पूरी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जो अस्वीकार्य है.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘जब भी हम अदाणी के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हैं, तो वे (भाजपा) विपक्ष और कांग्रेस पार्टी को गाली देने पर उतर आते हैं. ‘‘अदाणी के एजेंट’’ को केवल एक ही काम दिया गया है कि भ्रष्टाचार को उजागर करने वालों को बदनाम करो और उनके साथ दुर्व्यवहार करो.’’

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ‘‘अदाणी के एजेंट’’ निशिकांत दुबे द्वारा नेता प्रतिपक्ष और प्रियंका गांधी के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश की जनता चाहती है कि अदाणी महाघोटाले पर संसद में चर्चा हो. ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी दल संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी जी और सरकार लगातार चर्चा से भाग रहे हैं. सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए प्रधानमंत्री जी जिस तरह अदाणी के भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे हैं, वह बेहद हैरान करने वाला है.’’

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब हम अदाणी के खिलाफ बोलते हैं तो संसद के भीतर अदाणी अपने स्लीपर सेल सक्रिय कर देते हैं. आज ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने मोदी और अदाणी के बीच के रिश्ते का सबूत दिया है. प्रश्नकाल में ये बताया भी गया कि जितने भी हवाई अड्डों का निजीकरण किया जा रहा है, उसका फायदा सिर्फ अदाणी की कंपनी को हो रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वहीं आज जब हमने राहुल गांधी जी को संभल जाने से रोकने का मुद्दा उठाया तो अध्यक्ष महोदय ने भाजपा के एक सांसद (दुबे) को सदन में घिनौनी बातें रखने का अवसर दे दिया. हमने इससे पहले भी देखा है कि जब भी राहुल गांधी अदाणी के खिलाफ मुखर होते हैं, तो संसद में मौजूद अदाणी के एजेंट हमारे खिलाफ खड़े हो जाते हैं. इसी का उदाहरण आज हमने सदन में देखा है.’’

उनके मुताबिक, ‘‘अफसोस है कि इसके थोड़ी देर पहले ही अध्यक्ष महोदय हमें मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे थे, जिसे भाजपा सांसद ने उठाकर फेंक दिया.’’ गोगोई ने कहा, ‘‘ हमने अध्यक्ष महोदय से यह मांग की है कि वे इस मामले में कड़े कदम उठाएं और भाजपा सांसद अपने शब्दों को वापस लें और माफी मांगें.’’

ये भी पढ़ें : शीतकालीन सत्र 2024: राज्यसभा में भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.