चंडीगढ़ : हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का इंतज़ार जितना कांग्रेस के नेताओं को है, उससे कहीं ज्यादा बाकी दलों का इसका इंतज़ार है. कांग्रेस में अब तक कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद अब तक पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है. इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट वायरल कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस की फर्जी लिस्ट : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी लिस्ट में कांग्रेस के सभी 9 चेहरों की घोषणा का दावा किया गया है. फर्जी लिस्ट में रोहतक से भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा को टिकट दे दिया गया है, जबकि गुरुग्राम से राज बब्बर और भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह को टिकट दे दिया गया है. फर्जी लिस्ट में अंबाला से वरुण मुलाना, सिरसा से कुमारी शैलजा, हिसार से बृजेंद्र सिंह, करनाल से वीरेंद्र मराठा, सोनीपत से सतपाल ब्रह्मचारी, फरीदाबाद से महेंद्र प्रताप सिंह को भी बिना किसी औपचारिक ऐलान के टिकट दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें : INLD ने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार |
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने तैयार की हरियाणा उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम शामिल |
'कांग्रेस में गुटबाज़ी हावी' : वहीं विपक्ष भी हरियाणा में अभी तक उम्मीदवार घोषित न होने पर निशाना साध रहा है. हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल का कहना है कि कांग्रेस में गुटबाजी इतनी है कि टिकट नहीं डिसाइड हो रही तो ये जीतेंगे क्या ?. कांग्रेस का हाल आज खंडहर हुए मूवी हॉल की तरह हो गया है। इनके पास ना नेता है, ना नीति और ना नीयत है.
"सूची का इंतज़ार सभी को है" : वहीं बहादुरगढ़ पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा है कि लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची का इंतजार सभी को है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज सुबह सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की एक सूची जारी हुई है, लेकिन वो सूची फर्जी निकली. उन्होंने कहा कि हमें नही मालूम कि कांग्रेस की सूची असली है या नकली. उन्होंने कहा कि ये आश्चर्यजनक है कि एक अखिल भारतीय पार्टी अब तक अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं कर पाई है.
"कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश" : वहीं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस की इस फेक लिस्ट के बारे में बोलते हुए कहा कि जो लिस्ट सोशल मीडिया पर चल रही है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है और ये कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसने ये सूची जारी की है, इसके बारे में जांच की जाएगी. वहीं असली सूची जारी होने को लेकर उन्होंने कहा कि सही समय पर सही फैसला होगा. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे विपक्ष से पूछ कर लिस्ट जारी नहीं करेंगे.
"जल्द जारी होगी लिस्ट" : बहादुरगढ़ पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने भी सोशल मीडिया पर जारी हुई कांग्रेस की लिस्ट को फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी होगी
2 से 3 दिन में जारी हो सकते हैं नाम : वहीं सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के लिए अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है. हालांकि कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो या हो या फिर नाम फाइनल करने के लिए बनाई गई सब कमेटी की बैठक, अभी तक पार्टी अपने उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पाई है. सूत्रों की माने तो हरियाणा में कांग्रेस पार्टी अपने लोकसभा उम्मीदवार अगले दो से तीन दिनों में घोषित कर सकती है. सूत्रों की माने तो पार्टी की गुटबाजी की वजह से भी कांग्रेस पार्टी अभी तक हरियाणा में अपनी उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं कर सकी है. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा है तो दूसरी ओर एसआरके गुट. दोनों ही अपने-अपने खेमे के नताओं को टिकट दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा की अंबाला ,सिरसा, रोहतक और हिसार पर एक-एक नाम फाइनल है. वहीं फरीदाबाद, गुरुग्राम, भिवानी-महेंद्रगढ़, सोनीपत और करनाल पर दो-दो नाम अभी भी बने हुए हैं, जिस पर अंतिम फैसला नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ें : "कांग्रेस में जूतम पैजार, कोई इधर खींचता है, कोई उधर खींचता है, कई नेता अभी बदलेंगे पाला"