ETV Bharat / bharat

नेता जी के 'शर्मनाक' बोल, कांग्रेस कैंडिडेट ने मंच से BJP नेताओं को दी भद्दी गालियां, बाद में बोले - ये मेरा तकिया कलाम - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Congress candidate Mahendra Pratap bad words in Faridabad : देश में चुनाव है...इसलिए तनाव है...लगता है कि इसी का असर है कि नेताओं की जुबान लगातार बिगड़ती जा रही है. हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने बीजेपी पर निशाना साधते-साधते मंच से ही बीजेपी नेताओं को भद्दी गालियां दे डाली और फिर कहा कि इसे उनका तकिया कलाम मान लिया जाए.

Congress candidate Mahendra Pratap bad words in Faridabad of Haryana abused BJP leaders from the stage Lok sabha Election 2024
नेता जी के 'शर्मनाक' बोल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 15, 2024, 10:42 PM IST

फरीदाबाद : चुनाव के चढ़ते सियासी पारे के बीच नेताओं की जुबान भी लगातार बिगड़ती जा रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के फरीदाबाद में जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने मंच से जनसभा के दौरान बीजेपी नेताओं को भद्दी गालियां दी.

कांग्रेस कैंडिडेट ने मंच से BJP नेताओं को दी भद्दी गालियां (Etv Bharat)

कांग्रेस उम्मीदवार ने मंच से दी गाली : फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से बीजेपी पर निशाना साधते-साधते बीजेपी नेताओं को दो बार गाली दे डाली. महेंद्रप्रताप ने कहा कि ये बीजेपी वाले कहते हैं कि मोदी के नाम पर वोट दो. अरे मोदी के नाम पर ही खाओगे क्या तुम.इसी दौरान उन्होंने गाली का इस्तेमाल किया. हालांकि उन्हें जब अपने बिगड़े बोल का एहसास हुआ तो उन्होंने मंच से ही गाली देने को जस्टिफाई करते हुए कहा गुस्से में वे ये सब बोलने लगते हैं. वे मानते हैं कि उनसे गलती हुई है और इसे उनका तकिया कलाम मान लिया जाए. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर पर भी निशाना साधा. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ा करती. इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और कांग्रेस को जिताएगी.आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप का मुकाबला फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से है. गुर्जर फरीदाबाद से लगातार दो बार से जीत रहे हैं.

बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना : फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप का ये वीडियो सामने आते ही बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. बबीता फोगाट ने लिखा कि " बहन बेटियों को दुत्कार, यही है कांग्रेस का संस्कार!! बेहद शर्मनाक!! हरियाणा फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप मंच से बेटियों की गाली भी दे रहा है और उसे फिर जस्टिफाई भी कर रहा है। देश की बहन बेटियों का कांग्रेस द्वारा अपमान किए जाने पर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं" का बस नारा देने वाली प्रियंका गांधी हर बार की तरह इस बार भी चुप्पी हीं साधी रहेंगी ये हमें अच्छी तरह मालूम है"

Congress candidate Mahendra Pratap bad words in Faridabad of Haryana abused BJP leaders from the stage Lok sabha Election 2024
बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी को 'संस्कार' सिखा रहे मनोहर लाल का विवादित बयान, केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल'

ये भी पढ़ें : "इतना ना डराओ कि डर ख़त्म हो जाए...ना डरूंगा...ना झुकूंगा...ना रुकूंगा"....खट्टर को दिव्यांशु का खुल्लम खुल्ला चैलेंज

ये भी पढ़ें : "किसानों को ऐसे रोका जैसे दिल्ली इनके पिताजी की...चौराहे पर तोड़ेंगे BJP की वॉशिंग मशीन"

फरीदाबाद : चुनाव के चढ़ते सियासी पारे के बीच नेताओं की जुबान भी लगातार बिगड़ती जा रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा के फरीदाबाद में जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने मंच से जनसभा के दौरान बीजेपी नेताओं को भद्दी गालियां दी.

कांग्रेस कैंडिडेट ने मंच से BJP नेताओं को दी भद्दी गालियां (Etv Bharat)

कांग्रेस उम्मीदवार ने मंच से दी गाली : फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से बीजेपी पर निशाना साधते-साधते बीजेपी नेताओं को दो बार गाली दे डाली. महेंद्रप्रताप ने कहा कि ये बीजेपी वाले कहते हैं कि मोदी के नाम पर वोट दो. अरे मोदी के नाम पर ही खाओगे क्या तुम.इसी दौरान उन्होंने गाली का इस्तेमाल किया. हालांकि उन्हें जब अपने बिगड़े बोल का एहसास हुआ तो उन्होंने मंच से ही गाली देने को जस्टिफाई करते हुए कहा गुस्से में वे ये सब बोलने लगते हैं. वे मानते हैं कि उनसे गलती हुई है और इसे उनका तकिया कलाम मान लिया जाए. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर पर भी निशाना साधा. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ा करती. इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी और कांग्रेस को जिताएगी.आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप का मुकाबला फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से है. गुर्जर फरीदाबाद से लगातार दो बार से जीत रहे हैं.

बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना : फरीदाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप का ये वीडियो सामने आते ही बीजेपी हमलावर हो गई. बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. बबीता फोगाट ने लिखा कि " बहन बेटियों को दुत्कार, यही है कांग्रेस का संस्कार!! बेहद शर्मनाक!! हरियाणा फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप मंच से बेटियों की गाली भी दे रहा है और उसे फिर जस्टिफाई भी कर रहा है। देश की बहन बेटियों का कांग्रेस द्वारा अपमान किए जाने पर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं" का बस नारा देने वाली प्रियंका गांधी हर बार की तरह इस बार भी चुप्पी हीं साधी रहेंगी ये हमें अच्छी तरह मालूम है"

Congress candidate Mahendra Pratap bad words in Faridabad of Haryana abused BJP leaders from the stage Lok sabha Election 2024
बबीता फोगाट ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी को 'संस्कार' सिखा रहे मनोहर लाल का विवादित बयान, केजरीवाल को बताया 'खुजलीवाल'

ये भी पढ़ें : "इतना ना डराओ कि डर ख़त्म हो जाए...ना डरूंगा...ना झुकूंगा...ना रुकूंगा"....खट्टर को दिव्यांशु का खुल्लम खुल्ला चैलेंज

ये भी पढ़ें : "किसानों को ऐसे रोका जैसे दिल्ली इनके पिताजी की...चौराहे पर तोड़ेंगे BJP की वॉशिंग मशीन"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.