करनाल : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. करनाल से बीजेपी प्रत्याशी और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को चुनौती दे रहे कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भरा नामांकन : कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा ने आज करनाल में लोकसभा चुनाव के लिए अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान भी वहां पर मौजूद रहे. करनाल में दिव्यांशु बुद्धिराजा के नामांकन के पहले हजारों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता करनाल के हुडा ग्राउंड में जमा हुए थे. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में दिव्यांशु बुद्धिराजा काफी ज्यादा जोश में नज़र आए.
मनोहर लाल खट्टर से दिव्यांशु का मुकाबला : आपको बता दें कि करनाल में बीजेपी ने हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को अपना प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को मनोहर लाल खट्टर के सामने मैदान में उतारा है. साल 2021 में दिव्यांशु बुद्धिराजा को हरियाणा यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. वे साल 2017 से 2021 तक एनएसयूआई स्टेट प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. मनोहर लाल खट्टर पंजाबी समाज से आते हैं और दिव्यांशु बुद्धिराजा भी पंजाबी समाज से ही आते हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पंजाबी समाज किसे अपना वोट देता है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा, करनाल सीट से क्या बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल को दे पाएंगे मात?
ये भी पढ़ें : मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश