ETV Bharat / bharat

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम की भक्ति पर कांग्रेस का हमला- 'मोदी का किया गया महादेव की तरह श्रृंगार, बाबा क्षमा करें' - Congress attacked PM Modi

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी की भक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऐतराज जताया है. कहा है कि यह सनातन धर्म का अपमान है. पीएम मोदी का बाबा विश्वनाथ की तरह श्रृंगार किया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 9:21 AM IST

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी की भक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऐतराज जताया है.

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी की भक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऐतराज जताया है. कहा है कि यह सनातन धर्म का अपमान है. पीएम मोदी का बाबा विश्वनाथ की तरह श्रृंगार किया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए. आज तक इस तरह किसी का श्रृंगार नहीं किया गया. साथ ही बाकायदा एक पोस्टर भी जारी किया है. बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर विशेष पूजन अर्चना की थी. अजय राय ने कहा है कि पीएम को माफी मांगनी चाहिए.

बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजन के दौरान मंदिर के अर्चकों ने पीएम मोदी को विश्वनाथ की माला आशीर्वाद प्रसाद स्वरूप उनके सिर पर रख दी थी. कांग्रेस इसी तस्वीर को लेकर सवाल उठा रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने बकायदा पत्रकार वार्ता भी की. जिसमे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री की पूजा पद्धति को लेकर के सवाल उठाया. कहा कि जिस तरीके से गर्भगृह में पीएम मोदी ने अपना श्रृंगार कराया, यह धर्म विपरीत है. हम सभी लोग इसका विरोध करते हैं. यह श्रृंगार सिर्फ बाबा विश्वनाथ का हो सकता है और यह काशी की परंपरा है. आज तक किसी ने नहीं देखा कि गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ की तरह कोई श्रृंगार करे. यह सनातन धर्म का अपमान है.

सनातन परंपरा के विरुद्ध, माफी मांगे पीएम मोदी

अजय राय ने कहा कि हमने जानकारों से बात की है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से गलत है. काशी के राजा विभूति नारायण ने भी इस तरीके का साज-श्रृंगार नहीं किया. जिस तरीके से पीएम मोदी ने किया. उनके सिर पर जो माला चढ़ाई गए, वह पूरी तरीके से सनातन परंपरा के विरुद्ध थी.अब तक सिर्फ महाशिवरात्रि के मौके पर इस तरह की माला से बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार होता है, लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री ने इस परंपरा को तोड़कर स्वयं का श्रृंगार कराया है. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री आकर के काशी वासियों से बाबा विश्वनाथ से माफी मांगे.

बसपा को साथ लाने की कोशिश

इस दौरान अजय राय ने CAA लागू होने के सवाल पर कहा कि जब चुनाव आता है तो सरकार इस तरीके का पॉलिटिकल स्टंट करती है. अब तक यह लोग चुप थे, लेकिन जैसे ही चुनाव आया, इन्होंने अपने नए नियम की शुरुआत कर दी. बसपा को कांग्रेस में शामिल किए जाने की बात पर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना समर्थन दिया और कहा कि हमारी अपील है कि बसपा सुप्रीमो इंडी गबंधन के साथ मिल जाएं क्योंकि जिस तरीके से उनके सामने संविधान का अपमान किया जा रहा है, उन्हें प्रखर होकर इसका विरोध करना चाहिए. हम सब चाहते हैं कि वह हमारे साथ आएं और इस गठबंधन का हिस्सा बनें. सभी मिलकर के बीजेपी को परास्त करें.

यह भी पढ़ें : PM मोदी बनारस दौरा: काशी विश्वनाथ में 20 मिनट पूजा, त्रिशूल लहराया; एक घंटे का मेगा रोड शो

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने के किए दर्शन, काशी विश्वनाथ का किया पूजन-अर्चन; रविदास मंदिर में भी टेका माथा

काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी की भक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऐतराज जताया है.

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी की भक्ति पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने ऐतराज जताया है. कहा है कि यह सनातन धर्म का अपमान है. पीएम मोदी का बाबा विश्वनाथ की तरह श्रृंगार किया गया. ऐसा नहीं होना चाहिए. आज तक इस तरह किसी का श्रृंगार नहीं किया गया. साथ ही बाकायदा एक पोस्टर भी जारी किया है. बता दें कि बीते दिनों पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर बाबा विश्वनाथ मंदिर में जाकर विशेष पूजन अर्चना की थी. अजय राय ने कहा है कि पीएम को माफी मांगनी चाहिए.

बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजन के दौरान मंदिर के अर्चकों ने पीएम मोदी को विश्वनाथ की माला आशीर्वाद प्रसाद स्वरूप उनके सिर पर रख दी थी. कांग्रेस इसी तस्वीर को लेकर सवाल उठा रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने बकायदा पत्रकार वार्ता भी की. जिसमे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री की पूजा पद्धति को लेकर के सवाल उठाया. कहा कि जिस तरीके से गर्भगृह में पीएम मोदी ने अपना श्रृंगार कराया, यह धर्म विपरीत है. हम सभी लोग इसका विरोध करते हैं. यह श्रृंगार सिर्फ बाबा विश्वनाथ का हो सकता है और यह काशी की परंपरा है. आज तक किसी ने नहीं देखा कि गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ की तरह कोई श्रृंगार करे. यह सनातन धर्म का अपमान है.

सनातन परंपरा के विरुद्ध, माफी मांगे पीएम मोदी

अजय राय ने कहा कि हमने जानकारों से बात की है. उन्होंने बताया कि यह पूरी तरीके से गलत है. काशी के राजा विभूति नारायण ने भी इस तरीके का साज-श्रृंगार नहीं किया. जिस तरीके से पीएम मोदी ने किया. उनके सिर पर जो माला चढ़ाई गए, वह पूरी तरीके से सनातन परंपरा के विरुद्ध थी.अब तक सिर्फ महाशिवरात्रि के मौके पर इस तरह की माला से बाबा विश्वनाथ का श्रृंगार होता है, लेकिन पहली बार प्रधानमंत्री ने इस परंपरा को तोड़कर स्वयं का श्रृंगार कराया है. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री आकर के काशी वासियों से बाबा विश्वनाथ से माफी मांगे.

बसपा को साथ लाने की कोशिश

इस दौरान अजय राय ने CAA लागू होने के सवाल पर कहा कि जब चुनाव आता है तो सरकार इस तरीके का पॉलिटिकल स्टंट करती है. अब तक यह लोग चुप थे, लेकिन जैसे ही चुनाव आया, इन्होंने अपने नए नियम की शुरुआत कर दी. बसपा को कांग्रेस में शामिल किए जाने की बात पर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना समर्थन दिया और कहा कि हमारी अपील है कि बसपा सुप्रीमो इंडी गबंधन के साथ मिल जाएं क्योंकि जिस तरीके से उनके सामने संविधान का अपमान किया जा रहा है, उन्हें प्रखर होकर इसका विरोध करना चाहिए. हम सब चाहते हैं कि वह हमारे साथ आएं और इस गठबंधन का हिस्सा बनें. सभी मिलकर के बीजेपी को परास्त करें.

यह भी पढ़ें : PM मोदी बनारस दौरा: काशी विश्वनाथ में 20 मिनट पूजा, त्रिशूल लहराया; एक घंटे का मेगा रोड शो

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने के किए दर्शन, काशी विश्वनाथ का किया पूजन-अर्चन; रविदास मंदिर में भी टेका माथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.