ETV Bharat / bharat

गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ थाने में शिकायत, इवेंट संचालिका ने लगाए गंभीर आरोप - singer Hansraj Raghuvanshi

27 अगस्त को मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी का रायपुर में भव्य संगीत कार्यक्रम होना है. कार्यक्रम से पहले गायक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हो गई है. शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि एक इवेंट कंपनी चलाने वाली महिला प्रगति पांडेय ने की है.

Event organiser files police complaint
इवेंट संचालिका ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 25, 2024, 5:23 PM IST

रायपुर: मशहूर गायक बाबा हंसराज रघुवंशी का 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होना है. हंसराज जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम से दो दिन पहले ही हंसराज रघुवंशी पर एक इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय का कहना है कि ''हंसराज रघुवंशी ने उन्हें धोखा दिया है. इसके लिए उनकी ओर से रघुवंशी को लीगल नोटिस भी भेजा गया. लीगल नोटिस पर रघुवंशी की ओर से गोलमोल जवाब दिया गया.''

इवेंट संचालिका ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ थाने में शिकायत: इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय ने रघुवंशी और उसकी कंपनी पर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में की है.
इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय ने बताया कि ''हंसराज रघुवंशी का कार्यकम 11 जून 2013 रायपुर के इनडोर स्टेडियम में को होना था, लेकिन इसी दिन कांग्रेस का कार्यक्रम तय हो गया, जिसकी वजह से गायक के लिए दी गयी जगह को कांग्रेस के कार्यक्रम के लिए वापस ले लिया गया.''

''प्रगति पांडे के द्वारा गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ एक शिकायत की गई है, जिसमें प्रगति ने बताया कि उन्होंने द्वारा एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था, इसके लिए हंसराज रघुवंशी टीम को 10 लाख 20 हजार रुपये दिए गए थे. आरोप है कि वह राशि वापस नहीं की गई''. - राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानी बस्ती थाना

'एडवांस लेकर भी नहीं किया कार्यक्रम': प्रगति पांडेय के मुताबिक'' गायक हंसराज रघुवंशी ने कार्यक्रम के एडवांस 10 लाख 20 हज़ार लेने के बाद कार्यक्रम नहीं किया''. जिसके बाद रायपुर की इवेंट कंपनी संचालक प्रगति पांडेय ने गायक हंसराज रघुवंशी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की है. शिकायत दर्ज होने के बाद हंसराज रघुवंशी और उनकी कंपनी की ओर से उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.



''कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार हंसराज रघुवंशी को या तो पैसा वापस देना था, या फिर कोई नई तारीख देनी थी लेकिन उन्होंने दोनों में से कोई भी तरीका नहीं अपनाया. इतना ही नहीं इसे लेकर पूर्व में रघुवंशी और उनकी कंपनी को लीगल नोटिस भी भेजा गया था. नोटिस का उनके द्वारा गोल-गोल जवाब दिया गया. अब लगभग सवा साल बाद इस मामले को लेकर अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट कम्पनी और हंसराज रघुवंशी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की है.'' - प्रगति पांडेय, संचालिका, 99 इवेंटस प्रोपराइटरशिप फॉर्म, रायपुर


क्या है आरोप: प्रगति का कहना है कि ''हम पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहे हैं कि रघुवंशी हमें या तो डेट दें या तो पैसे दे दें. उनकी कंपनी की ओर से इसपर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. हमारा इस इवेंट के लिए काफी पैसा खर्च हुआ. मार्केटिंग, वेंडर सहित अन्य लोगों को अपनी जेब से पैसा दिया है हमने. जो पैसा हमने दिया है वहीं पैसा हम मांग रहे हैं''.

लंगूर की एयरगन से गोली मारकर हत्या, बजरंग दल का फूटा गुस्सा - Langur murdered in Bhoramdev
छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अमित शाह ने जताई चिंता - ILLICIT DRUG TRADE GLOBAL ISSUE
वामपंथी उग्रवाद के वित्तपोषण के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत, नक्सल मोर्चे पर और तेज होगा अभियान: अमित शाह - Union Home Minister Amit Shah

रायपुर: मशहूर गायक बाबा हंसराज रघुवंशी का 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होना है. हंसराज जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम से दो दिन पहले ही हंसराज रघुवंशी पर एक इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय का कहना है कि ''हंसराज रघुवंशी ने उन्हें धोखा दिया है. इसके लिए उनकी ओर से रघुवंशी को लीगल नोटिस भी भेजा गया. लीगल नोटिस पर रघुवंशी की ओर से गोलमोल जवाब दिया गया.''

इवेंट संचालिका ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ थाने में शिकायत: इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय ने रघुवंशी और उसकी कंपनी पर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में की है.
इवेंट संचालिका प्रगति पांडेय ने बताया कि ''हंसराज रघुवंशी का कार्यकम 11 जून 2013 रायपुर के इनडोर स्टेडियम में को होना था, लेकिन इसी दिन कांग्रेस का कार्यक्रम तय हो गया, जिसकी वजह से गायक के लिए दी गयी जगह को कांग्रेस के कार्यक्रम के लिए वापस ले लिया गया.''

''प्रगति पांडे के द्वारा गायक हंसराज रघुवंशी के खिलाफ एक शिकायत की गई है, जिसमें प्रगति ने बताया कि उन्होंने द्वारा एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था, इसके लिए हंसराज रघुवंशी टीम को 10 लाख 20 हजार रुपये दिए गए थे. आरोप है कि वह राशि वापस नहीं की गई''. - राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानी बस्ती थाना

'एडवांस लेकर भी नहीं किया कार्यक्रम': प्रगति पांडेय के मुताबिक'' गायक हंसराज रघुवंशी ने कार्यक्रम के एडवांस 10 लाख 20 हज़ार लेने के बाद कार्यक्रम नहीं किया''. जिसके बाद रायपुर की इवेंट कंपनी संचालक प्रगति पांडेय ने गायक हंसराज रघुवंशी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की है. शिकायत दर्ज होने के बाद हंसराज रघुवंशी और उनकी कंपनी की ओर से उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.



''कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार हंसराज रघुवंशी को या तो पैसा वापस देना था, या फिर कोई नई तारीख देनी थी लेकिन उन्होंने दोनों में से कोई भी तरीका नहीं अपनाया. इतना ही नहीं इसे लेकर पूर्व में रघुवंशी और उनकी कंपनी को लीगल नोटिस भी भेजा गया था. नोटिस का उनके द्वारा गोल-गोल जवाब दिया गया. अब लगभग सवा साल बाद इस मामले को लेकर अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट कम्पनी और हंसराज रघुवंशी के खिलाफ पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की है.'' - प्रगति पांडेय, संचालिका, 99 इवेंटस प्रोपराइटरशिप फॉर्म, रायपुर


क्या है आरोप: प्रगति का कहना है कि ''हम पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहे हैं कि रघुवंशी हमें या तो डेट दें या तो पैसे दे दें. उनकी कंपनी की ओर से इसपर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. हमारा इस इवेंट के लिए काफी पैसा खर्च हुआ. मार्केटिंग, वेंडर सहित अन्य लोगों को अपनी जेब से पैसा दिया है हमने. जो पैसा हमने दिया है वहीं पैसा हम मांग रहे हैं''.

लंगूर की एयरगन से गोली मारकर हत्या, बजरंग दल का फूटा गुस्सा - Langur murdered in Bhoramdev
छत्तीसगढ़ में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अमित शाह ने जताई चिंता - ILLICIT DRUG TRADE GLOBAL ISSUE
वामपंथी उग्रवाद के वित्तपोषण के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत, नक्सल मोर्चे पर और तेज होगा अभियान: अमित शाह - Union Home Minister Amit Shah
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.