ETV Bharat / bharat

मुश्किल में Shilpa Shetty! मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक्‍ट्रेस सहित 4 के खिलाफ केस - SHILPA SHETTY

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. इस मामले में 11 नवंबर को सुनवाई होगी. जानें किस-किस पर परिवाद दायर है.

Etv Bharat
शिल्पा शेट्टी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 8, 2024, 3:57 PM IST

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. इस मामले में 11 नवबंर को मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी की अदलात में सुनवाई होगी. अधिवक्ता ने शिल्पा शेट्टी के अलावा मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 4 और के खिलाफ भी परिवाद दायर कराया है.

शिल्पा शेट्टी और डीएम समेत 4 पर परिवाद : बता दें कि 7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक ज्वेलरी शो रूम का उद्घाटन करने पहुंची हुईं थी. त्योहार के सीजन में शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए भारी भीड़ कलमबाग चौक पर उमड़ी जिसके चलते चौराहे पर भारी जाम लग गया. आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

11 नवंबर को होगी सुनवाई : अधिवक्ता सुधीर ओझा ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, डीएम मुजफ्फरपुर सहित कुल 4 लोगों पर केस दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी ज्वैलर्स के प्रचार में आई शिल्पा शेट्टी के लिए सड़क जाम हो गया, आवागमन बाधित हो गया और ट्रैफिक सिग्नल को रोककर प्रशासन द्वारा घेरा बंदी की गई थी. इस मामले में कोर्ट में 11 नवंबर को सुनवाई होगी.

''7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के पास शाम के 6 से 8 बीच एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन कार्यक्रम था. इस कारण करीब 2 घंटे तक ट्रैफिक अवरूद्ध था. आम लोगों को काफी परेशानी हुई. वहां पर ट्रैफिक सिग्नल को भी बंद कर दिया गया था.'' - सुधीर कुमार ओझा, अधिवक्ता

कौन हैं शिल्पा शेट्टी : शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं और वो अपने बेहतरीन फिगर और जबरदस्त अभिनय करने के लिए जानी जाती हैं. एक योगा इन्स्ट्रक्टर के रूप में भी शिल्पा शेट्टी ने युवाओं के बीच अपना मुकाम बनाया हुआ है. शिल्पा शेट्टी का क्रेज ही ऐसा है कि हर कोई उन्हें देखने की इच्छा रखता है. फिलहाल, लोगों की यही इच्छा मुजफ्फरपुर में आयोजकों और प्रशासन पर भारी पड़ती दिख रही है.

ये भी पढ़ें-

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. इस मामले में 11 नवबंर को मुजफ्फरपुर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी की अदलात में सुनवाई होगी. अधिवक्ता ने शिल्पा शेट्टी के अलावा मुजफ्फरपुर के डीएम समेत 4 और के खिलाफ भी परिवाद दायर कराया है.

शिल्पा शेट्टी और डीएम समेत 4 पर परिवाद : बता दें कि 7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एक ज्वेलरी शो रूम का उद्घाटन करने पहुंची हुईं थी. त्योहार के सीजन में शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए भारी भीड़ कलमबाग चौक पर उमड़ी जिसके चलते चौराहे पर भारी जाम लग गया. आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

11 नवंबर को होगी सुनवाई : अधिवक्ता सुधीर ओझा ने फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, डीएम मुजफ्फरपुर सहित कुल 4 लोगों पर केस दर्ज कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि निजी ज्वैलर्स के प्रचार में आई शिल्पा शेट्टी के लिए सड़क जाम हो गया, आवागमन बाधित हो गया और ट्रैफिक सिग्नल को रोककर प्रशासन द्वारा घेरा बंदी की गई थी. इस मामले में कोर्ट में 11 नवंबर को सुनवाई होगी.

''7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के पास शाम के 6 से 8 बीच एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन कार्यक्रम था. इस कारण करीब 2 घंटे तक ट्रैफिक अवरूद्ध था. आम लोगों को काफी परेशानी हुई. वहां पर ट्रैफिक सिग्नल को भी बंद कर दिया गया था.'' - सुधीर कुमार ओझा, अधिवक्ता

कौन हैं शिल्पा शेट्टी : शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं और वो अपने बेहतरीन फिगर और जबरदस्त अभिनय करने के लिए जानी जाती हैं. एक योगा इन्स्ट्रक्टर के रूप में भी शिल्पा शेट्टी ने युवाओं के बीच अपना मुकाम बनाया हुआ है. शिल्पा शेट्टी का क्रेज ही ऐसा है कि हर कोई उन्हें देखने की इच्छा रखता है. फिलहाल, लोगों की यही इच्छा मुजफ्फरपुर में आयोजकों और प्रशासन पर भारी पड़ती दिख रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.