नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को बुल्गारिया के राष्ट्रपति रुमेन राडेव के धन्यवाद संदेश का जवाब दिया. भारतीय नौसेना द्वारा अरब सागर में सोमाली समुद्री लुटेरों द्वारा अपहृत एक व्यापारिक जहाज पर बचाव अभियान चलाने और सात बुल्गारियाई नागरिकों सहित चालक दल के 17 सदस्यों को बचाने के लिए बुल्गारियाई राष्ट्रपति ने धन्यवाद संदेश भेजा था.
पीएम मोदी ने नेविगेशन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती और आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'आपके (राष्ट्रपति रुमेन राडेव) संदेश की सराहना करते हैं. हमें खुशी है कि 7 बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे.
भारत नेविगेशन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और भारत महासागरीय क्षेत्र में समुद्री डकैती और आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.' राडेव द्वारा सफल बचाव अभियान के लिए पीएम मोदी और भारतीय नौसेना का आभार व्यक्त करने के बाद यह बात सामने आई. बुल्गेरियाई राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, 'अपहृत बुल्गेरियाई जहाज रुएन और 7 बुल्गारियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल को बचाने में भारतीय नौसेना की बहादुरी भरी कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता.'
शनिवार को भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान ने चल रहे एंटी-पाइरेसी 'ऑपरेशन संकल्प' के समर्थन में अरब सागर में भारतीय नौसेना मार्कोस के साथ दो नावों को समुद्र में उतारा. यह ऑपरेशन थोक वाहक जहाज एमवी रुएन के चालक दल को बचाने के लिए चलाया गया था, जिसे हाल ही में सोकोट्रा के यमनी द्वीप के पास सोमाली समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था.