ETV Bharat / bharat

एटा में छात्रा ने किया सुसाइड, नीट की कर रही थी तैयारी, सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलने से थी परेशान - student committed suicide

एटा जिले में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने सुसाइड कर लिया. छात्रा के आत्महत्या करने से परिजनों में कोहराम मच गया.

STUDENT COMMITTED SUICIDE
STUDENT COMMITTED SUICIDE
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 8:46 PM IST

एटा: यूपी के एटा जिले में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पढ़ाई में असफल होने से परेशान छात्रा ने यह अत्मघाती कदम उठाया. जिले के कोतवाली नगर के सिविल लाइंस कॉलोनी की घटना है. छात्रा राजस्थान के कोटा में एक साल रहकर मेडिकल की तैयारी की थी. उसके बाद वापस घर आकर पढ़ाई कर रही थी.

परिजनों ने बताया कि मृतक खुशी रविवार की रात को परिवार के साथ में बैठकर खाना खाया था, उसके बाद कमरे में सोने चली गई, उसका कमरा घर की चौथी मंजिल पर था. सोमवार की सुबह जब बहुत देर तक खुशी नीचे नहीं आई तो परिवार के लोग देखने गए. उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बाद में खिड़की से देखा तो कमरे में शव पड़ा हुआ था. खुशी का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, पुलिस को भी सूचना दी गई.

मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि 12 अप्रैल को खुशी का बर्थडे था. खुशी अपनी बुआ के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने की बात कह रही थी.होली पर बहुत खुश थी.रविवार को भी खुश थी. मगर पता नहीं उसने यह कदम क्यों उठाया, पढ़ाई में भी अच्छी थी.

खुशी के रिश्तेदारों का कहना है कि वह सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन न मिलने से परेशान थी. लेकिन उसने कभी इस बारे में बात नहीं की. न तो पढ़ाई के मामले में किसी से कोई बात की. अगर पता होता कि खुशी इस वजह से परेशान है तो उसे समझा लेते.

वहीं इस मामले में कोतवाली नगर के प्रभारी अरुण पंवार ने बताया कि, 1 अप्रैल की सुबह सिविल लाइंस कॉलोनी में एक युवती ने सुसाइड कर लिया है, मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पहली नजर में मामला सुसाइड लग रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:इटावा में दारोगा का सुसाइड; पारिवारिक विवाद में दी जान, पिता की मौत के बाद पुलिस सेवा में आए थे - Etawah Inspector Suicide

एटा: यूपी के एटा जिले में NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पढ़ाई में असफल होने से परेशान छात्रा ने यह अत्मघाती कदम उठाया. जिले के कोतवाली नगर के सिविल लाइंस कॉलोनी की घटना है. छात्रा राजस्थान के कोटा में एक साल रहकर मेडिकल की तैयारी की थी. उसके बाद वापस घर आकर पढ़ाई कर रही थी.

परिजनों ने बताया कि मृतक खुशी रविवार की रात को परिवार के साथ में बैठकर खाना खाया था, उसके बाद कमरे में सोने चली गई, उसका कमरा घर की चौथी मंजिल पर था. सोमवार की सुबह जब बहुत देर तक खुशी नीचे नहीं आई तो परिवार के लोग देखने गए. उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बाद में खिड़की से देखा तो कमरे में शव पड़ा हुआ था. खुशी का शव देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, पुलिस को भी सूचना दी गई.

मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि 12 अप्रैल को खुशी का बर्थडे था. खुशी अपनी बुआ के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने की बात कह रही थी.होली पर बहुत खुश थी.रविवार को भी खुश थी. मगर पता नहीं उसने यह कदम क्यों उठाया, पढ़ाई में भी अच्छी थी.

खुशी के रिश्तेदारों का कहना है कि वह सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन न मिलने से परेशान थी. लेकिन उसने कभी इस बारे में बात नहीं की. न तो पढ़ाई के मामले में किसी से कोई बात की. अगर पता होता कि खुशी इस वजह से परेशान है तो उसे समझा लेते.

वहीं इस मामले में कोतवाली नगर के प्रभारी अरुण पंवार ने बताया कि, 1 अप्रैल की सुबह सिविल लाइंस कॉलोनी में एक युवती ने सुसाइड कर लिया है, मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पहली नजर में मामला सुसाइड लग रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:इटावा में दारोगा का सुसाइड; पारिवारिक विवाद में दी जान, पिता की मौत के बाद पुलिस सेवा में आए थे - Etawah Inspector Suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.