कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है, आज शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. अंतिम दिन भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा हरियाणा में चुनाव-प्रचार के लिए जनसभा की जा रही है. कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष कलसाना के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. तो वहीं, एक बार फिर से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए और शाहाबाद प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए लोगों से अपील की है.
'डबल इंजन की सरकार ने किया विकास': सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में नए फ्लाईओवर का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार मिला है. हरियाणा को पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में एक नई विकास की गति मिली है. ऐसे ही विकास की गति बरकरार रखने के लिए एक बार फिर से हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेशवासियों ने मिलकर बनानी है.
नशे पर योगी का प्रहार: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा ने डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में 10 वर्षों में पूरे हुए कार्यों को देखा है. हाईवे का निर्माण, रेलवे की प्रगति, नए फ्लाईओवर का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के रोजगार मिला है. डबल इंजन की सरकार उन महिषासुर, चंड और मुंड के लिए जगत जननी मां भगवती की तरह है, जो नशे के व्यापार में लिप्त हैं. ये नशे के कारोबारी जो देश को निगलना चाहते हैं, वे आज के चंड-मुंड और महिषासुर हैं. ऐसे लोगों को रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार आनी जरूरी है. तभी हम अपने युवाओं को नशे से बचा सकते हैं और नशा कारोबार और खनन कारोबार करने वाले के ऊपर कारवाई कर सकते हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धि गिनवाईं है. कुरुक्षेत्र में धर्म के लिए युद्ध हुआ था. हरियाणा वीरों की भूमि है. योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में डबल इंजन सरकार से विकास हुआ है. देश की जनता ने बीजेपी पर विश्वास किया है. हमने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया, राम मंदिर के लिए कांग्रेस रोड़ा बनी हुई थी. कांग्रेस राम मंदिर कभी नहीं बना पाती, बीजेपी ने 500 साल बाद राम मंदिर बनाया है. कांग्रेस देश को निगल जाना चाहती है.