रायपुर: राहुल गांधी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" गुरुवार को छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुकी है. ये यात्रा अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों से होकर गुजरेगी. यात्रा को प्रवेश के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया. इस दौरान एक भव्य सभा का रायगढ़ में आयोजन किया गया. सभा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला.
बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैलाने का काम कर रही: इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. साथ ही राहुल ने कांग्रेस की ओर से मोहब्बत की दुकान चलाने की बात कही. राहुल गांधी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पार्टी छोड़ने का हवाला देते हुए उनके साथ न्याय करने का सुझाव दिया.
"1 साल पहले हमने भारत छोड़ो यात्रा शुरू की थी. कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर हम चले. बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत फैला रही है. हिंसा का माहौल बना रही है. हमारी यात्रा का लक्ष्य उनके खिलाफ खड़े होने का था. भारत जोड़ो यात्रा "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है" के विचारधारा को बहुत गहराई से किसी को भी समझा देती है. वह नफरत का बाजार खोलते हैं, हम मोहब्बत की दुकान खोलते हैं. वह हिंसा के बाजार चलाते हैं. हम अहिंसा की दुकान चलाते हैं." - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
सीएम साय ने राहुल की यात्रा पर किया कटाक्ष: इधर, राहुल गांधी की यात्रा पर सीएम विष्णुदेव साय ने कटाक्ष किया. सीएम साय ने कहा कि, "पहले भारत जोड़ो यात्रा भी किए थे. उसमें कितना असर हुआ. आप लोगों के सामने है. अब न्याय यात्रा पर निकले हैं. विधानसभा चुनाव के बाद कितने लोग उनके प्रत्याशी थे, पार्टी छोड़ रहे हैं. पहले उन सबके साथ न्याय हो जाए."
बता दें कि राहुल गांधी की "भारत छोड़ो न्याय यात्रा" छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित रायगढ़ में इस ध्वज का अदान-प्रदान हो चुका है. यहां ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ध्वज सौंपा है. इसके बाद यह यात्रा अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगी. इस बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा 9 और 10 फरवरी को स्थगित रहेगी. क्योकि राहुल गांधी रायगढ़ से दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 11 फरवरी को राहुल वापस रायगढ़ पहुंचेंगे. जहां से एक बार फिर यह यात्रा शुरू होगी. 12 फरवरी को यात्रा कोरबा होते हुए सूरजपुर पहुंचेगी. 13 फरवरी को अंबिकापुर फिर वहां से बलरामपुर होते हुए उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होगी.