रायपुर: देश सहित छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. एनडीए सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाला राजनीतिक गठबंधन बना है. उसके बाद इंडी गठबंधन का नंबर आता है. लोकसभा चुनाव के परिणामों पर दिग्गज नेता अपना मत जाहिर कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के झूठ का असर देखने को मिला है.वहीं दूसरी ओर एक बार फिर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का भी दावा सीएम ने किया है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत: सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. 11 में दस सीटों पर जीत होना सुनिश्चित हो गया है. एक सीट पर जहां काउंटिंग हो रही है वहां भी हमे विश्वास है कि बीजेपी वहां जीत हासिल करेगी.
"मैं छत्तीसगढ़ के सभी देवतुल्य मतदाता भाई बहनों का आभार करना चाहूंगा. मैं उनको धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिला. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला. मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता और यहां के मतदाता ने मुहर लगाया है. इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई. इसके साथ ही हमारे प्रदेश के लाखों लाख कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देते हैं. जिन्होंने नौतपा जैसे तपती गर्मी में भी भाजपा को जिताने के लिए परिश्रम किया": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
कई प्रदेशों में बीजेपी का प्रदर्शन रहा खराब: सीएम ने कहा कि "कई प्रदेश में चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा. लेकिन कई प्रदेशों में बीजेपी का प्रदर्शन काफी अच्छा भी रहा है. अभी गिनती की प्रक्रिया जारी है कई राउंड बाकी है. हमारा जो नारा था हम उसके करीब हैं. आंध्र प्रदेश, ओडिशा , तेलंगाना इन प्रदेशों में भाजपा गठबंधन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा"
मोदी की गारंटी पर ओडिशा ने किया विश्वास: सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि "मोदी की गारंटी पर ओडिशा की जनता ने विश्वास किया है. वहां पर 24 साल से बीजेपी की लगातार सरकार चल रही थी. इस सरकार को वहां की जनता ने उखाड़़ फेक दिया. इस बार बीजेपी को वहां की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है"
इंडी गठबंधन ने लिया झूठ का सहारा: सीएम साय ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन ने झूठ का सहारा लिया है. उन्होंने चुनाव बंद करने, आरक्षण समाप्त होने और संविधान के खतरे में होने की बात सामने रखी. सीएम ने कहा कि काउंटिंग होने तक बीजेपी और एनडीए स्पष्ट बहुमत की ओर जाएगा. मोदी तीसरी बार पीएम बन रहे हैं इसमें कोई संदेह नहीं है.