रायगढ़: रायगढ़ के सपूत शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया. मिनी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि शहीद विप्लव त्रिपाठी पर देश और पूरे छत्तीसगढ़ को नाज़ है. उनकी शहादत युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे. सीएम ने कहा कि जल्द ही शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम का रिनोवेशन किया जाएगा. सीएम विष्णु देव साय ने कर्नल के परिवार वालों से वादा किया था कि जब भी प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम होगा वो जरुर आएंगे. परिवार वालों ने जब कार्यक्रम का आमंत्रण भेजा तो सीएम ने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया.
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण: सीएम ने ऐलान किया कि जल्द ही शहीद कर्नल के नाम पर अलंकरण पुरस्कार देने की भी शुरुआत की जाएगी. सरकार जल्द ही इस बात का निर्णय लेने जा रही है. कार्यक्रम के दौरान शहीद कर्नल के परिवार के सदस्यों ने स्टेडियम को रिनोवेट करने और अलंकरण सम्मान देने की मांग की थी. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान परिवार के सदस्यों को ये भरोसा दिलाया कि जल्द ही स्टेडियम का कायाकल्प भी होगा और अलंकरण सम्मान भी देने की शुरुआत की जाएगी. कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी भी मौके मौजूद रहे. ओपी चौधरी ने शहीद कर्नल के नाम पर जिला ग्रंथालय का नाम बदलकर शहीद विप्लव त्रिपाठी करने का प्रस्ताव भी दिया.
सर्वोच्च बलिदान को देश करेगा याद: साल 2021 के नवंबर महीने में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान कर्नल विप्लव त्रिपाठी आतंकियों के एंबुश में फंसकर शहीद हो गए थे. शहीद होने से पहले कर्नल विप्लव त्रिपाठी ने आखिरी सांस तक आतंकवादियों का डटकर सामना किया था. आतंकवादियों के हमले में कर्नल त्रिपाठी उनकी पत्नी अनुजा और बेटे अबीर भी शहीद हो गए थे. देश और पूरा छत्तीसगढ़ कर्नल त्रिपाठी के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद करेगा.