ETV Bharat / bharat

नीतीश के 12 MP ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी रहे मौजूद - JDU MPs met PM Modi

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 5:51 PM IST

JDU MPs met PM Modi : जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अपने दल के अन्य सांसदों के साथ पीएम मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर सभी 12 सांसदों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हुई. पढ़ें पूरी खबर-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जेडीयू सांसदों की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जेडीयू सांसदों की मुलाकात (ETV Bharat)

पटना : केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के नेतृत्व में आज संसद भवन में जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें से जदयू के 12 सांसद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जेडीयू सांसद (ETV Bharat)

पीएम मोदी से मिले जेडीयू के सभी सांसद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान जदयू सांसदों ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व हो रहे समुचित विकास को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. जनता दल यूनाइटेड के सांसदों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी पूरी निष्ठा से समर्पित रहने के संकल्प को दोहराया.

जेडीयू कोटे से 2 सांसद केंद्रीय मंत्री: जदयू की ओर से लोकसभा में दिलेश्वर कामत को संसदीय दल का नेता बनाया गया है तो वहीं राज्यसभा में संजय झा को संसदीय दल का नेता बनाया गया है. केंद्र में जो सरकार बनी है. उसमें जदयू को दो मंत्री पद मिला है. ऐसे बिहार से आठ मंत्री बनाए गए हैं. जदयू से ललन सिंह के अलावा जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया गया है.

पीएम के साथ की जेडीयू सांसदों ने चर्चा : गौरतलब है कि कल ही ललन सिंह ने बिहार के NDA सांसदों को अपने आवास पर निमंत्रण दिया था. वहीं अब अपने दल के सभी सांसदों का परिचय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाकर शिष्टाचार मुलाकात की. सभी ने एक टेबल पर बैठकर फोटो भी खिंचाई और बिहार को लेकर चर्चा भी की.

ये भी पढ़ें-

पटना : केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह के नेतृत्व में आज संसद भवन में जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें से जदयू के 12 सांसद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जेडीयू सांसद (ETV Bharat)

पीएम मोदी से मिले जेडीयू के सभी सांसद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान जदयू सांसदों ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व हो रहे समुचित विकास को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. जनता दल यूनाइटेड के सांसदों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी पूरी निष्ठा से समर्पित रहने के संकल्प को दोहराया.

जेडीयू कोटे से 2 सांसद केंद्रीय मंत्री: जदयू की ओर से लोकसभा में दिलेश्वर कामत को संसदीय दल का नेता बनाया गया है तो वहीं राज्यसभा में संजय झा को संसदीय दल का नेता बनाया गया है. केंद्र में जो सरकार बनी है. उसमें जदयू को दो मंत्री पद मिला है. ऐसे बिहार से आठ मंत्री बनाए गए हैं. जदयू से ललन सिंह के अलावा जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया गया है.

पीएम के साथ की जेडीयू सांसदों ने चर्चा : गौरतलब है कि कल ही ललन सिंह ने बिहार के NDA सांसदों को अपने आवास पर निमंत्रण दिया था. वहीं अब अपने दल के सभी सांसदों का परिचय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाकर शिष्टाचार मुलाकात की. सभी ने एक टेबल पर बैठकर फोटो भी खिंचाई और बिहार को लेकर चर्चा भी की.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.