पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. आर्थिक अपराध इकाई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के समस्तीपुर का ही रहने वाला है. आरोपी का नाम सोनू पासवान है, जो मूल रूप से समस्तीपुर जिले के हसनुपुर दयानगर का रहने वाला है. आरोपी युवक बीएनएम हाईटेक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल में बोरा सिलाई का काम करता था.
आरोपी ने कबूला जुर्म: आरोपी ने पूछताछ के दौरान धमकी देने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि वह बिहार में बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी के कारण मुख्यमंत्री से नाराज है. इसी वजह से उसने ऑडियो क्लिप भेजी थी. उसने पुलिस को बताया कि उसका किसी भी राजनीतिक दल से कोई ताल्लुक नहीं है.
नीतीश कुमार के पाला बदलने से नाराजगी: दरअसल, आरोपी ने बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से ऑडियो क्लिप भेजा था. जिसमें उसने कहा था, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कह दीजिए कि वो बीजेपी से अलग हो जाएं, वर्ना उनको बम से उड़ा देंगे. उनके विधायकों को भी जान से मार देंगे.' यह धमकी भरा क्लिप डीजीपी को 30 जनवरी को शाम लगभग 8 बजे के आसपास मिला था. धमकी देने वाले ने पांच धमकी भरा क्लिप डीजीपी के सरकारी नंबर पर भेजा था, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
कर्नाटक से आरोपी युवक गिरफ्तार: धमकी मिलने के बाद इसकी जांच करने की जिम्मेवारी बिहार आर्थिक अपराध ईकाई की टीम को मिली. इओयू ने केस दर्ज कर जब इस नंबर के लोकेशन की पड़ताल की तो पता चला कि इसका लोकेशन कनार्टक के देवन गिरि जिले के हरिहारा तालुक का है. वहीं यह सिम कार्ड समस्तीपुर के हसनपुर के रहने वाले किसी सोनू पासवान के नाम पर है. इसके बाद इओयू की एक टीम कर्नाटक गई और वहां से सोनू को गिरफ्तार कर पटना ले आई है.
यूट्यूबर समेत दो आरोपी पटना में गिरफ्तार: जान से मारने वाला वीडियो अपलोड करने के एक अन्य मामले में पटना पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दो युवकों को पटना जंक्शन स्थित गोलंबर से गिरफ्तार किया है. इनमें मुजफ्फरपुर के रहने वाले यूट्यूबर आफताब खान और बक्सर निवासी आमिर खान शामिल है.
![नीतीश कुमार को धमकी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2024/20754302_papaaa.jpg)
क्या है इन दोनों पर आरोप: इन दोनों युवकों पर आरोप है कि इन्होंने पिछले दिनों यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें किसी अन्य युवक के द्वारा मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन गोलंबर के पास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस की टीम जांच में जुटी है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो लोगों को स्पेशल पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. दोनों से कोतवाली थाने में पूछताछ की जा रही है."- राजन कुमार, थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Threatened: नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, CM आवास की सुरक्षा बढ़ी