पटना : बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. पटना से लेकर दिल्ली तक हलचल है. इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एक्टिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है. सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ मुख्यमंत्री आवास में आपात बैठक की है. इधर लालू-नीतीश के करीबी मो. अली अशरफ फातमी भी मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद रहे.
JDU नेताओं संग नीतीश की बैठक : काफी देर तक बैठक करने के बाद जेडीयू के नेता बाहर निकले. जब वित्त मंत्री विजय चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बैठक करना पार्टियों का काम है. हम नालंदा में झंडा फहराने जा रहे हैं. कब तक सब ठीक रहेगा के सवाल पर मुस्कुरा दिए. वैसे पटना में एक अणे मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बता दें कि नीतीश की यह बैठक लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के ट्वीट के बाद हुई है.
राबड़ी आवास पर लालू हुए एक्टिव : बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच लालू प्रसाद यादव भी एक्टिव हो गए हैं. राबड़ी आवास पर नेताओं की बैठक बुलाई गई. पार्टी के वरिष्ठ नेता राबड़ी आवास पहुंचे. वहीं आरजेडी नेता शक्ति यादव से जब पूछा गया कि जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और अश्विनी चौबे एक साथ एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कभी कभी लोग एक ही फ्लाइट में एक साथ मिल जाते है. लेकिन बिहार में कुछ लोगों ने व्याकुलता की गोटी खाई है. यह सरकार भरोसे से काम कर रही है और आगे भी काम करेगी.
''कोई बैठक नहीं है. रोज यहां पर कार्यकर्ताओं से लालू यादव मिलते हैं. सरकार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है, युवाओं के हित में, किसानों के हित में. पहली प्रतिक्षा नीतीश कुमार के नेत्तृत्व में पूरा किया गया. नौकरी का सवाल, बिहार में मॉडल है. आरजेडी इस सरकार में मजबूती के साथ नीतीश कुमार के साथ हैं. बीजेपी अफवाह फैला रही है. तेजस्वी पूरे इस कार्यकाल में संजीदगी से काम कर रहे हैं. जो कयास लगाते हैं लगाते रहिए.'' - शक्ति यादव, आरजेडी नेता
''भाजपा में खलबली मची है. सब डरे हुए हैं. ई लोग बात बना रहे है. यहां लालूजी से मिलने आए थे. वे हम लोगों के गार्जियन हैं. हमारी महागठबंधन की सरकार ठीक है. नीतीज कुमार ऐसे कैसे पलटी मारेंगे.'' - मुन्नी रजक, आरजेडी एमएलसी
बीजेपी की राजनीति दिल्ली शिफ्ट : पूरे हलचल के बाद बिहार बीजेपी की राजनीति दिल्ली शिफ्ट हो गयी है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी देश की राजधानी चले गए हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी दिल्ली कूच कर गए हैं. सूत्र बताते हैं कि गृह मंत्री अमित शाह बिहार की राजनीति पर बड़ी बैठक करने वाले हैं. जिसमें दिल्ली गए नेताओं के अलावा प्रभारी विनोद तावड़े, सांसद सुशील मोदी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहने वाले हैं.
महागठबंधन में दिखने लगी है तल्खी : ऐसे में राजनीतिक जानकार कहने लगे हैं कि बिहार में जल्द ही 'खेला' होने वाला है. दरअसल कल जिस प्रकार से सीएम नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद पर प्रहार किया था उसके बाद से ही कयासों का बाजार गर्म हो चुका है. इसका असर कैबिनेट बैठक में भी दिखाई पड़ा. जब महज 15 से 20 मिनट के अंदर बैठक खत्म हो गयी. यही नहीं इसकी ब्रिफिंग तक नहीं हुई.
सुशील मोदी के भी बदले सुर : एनडीएन नेताओं के सुर पिछले कुछ दिनों से बदले नजर आ रहे हैं. जीतन राम मांझी नीतीश को बिहार की राजनीति का 'चाणक्य' कहने लगे हैं. तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने काफी साहस दिखाते हुए पहली बार परिवारवाद पर हमला किया है, जिसका जिक्र पीएम मोदी हमेशा करते रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
पहले Tweet फिर डिलीट, लालू की बेटी रोहिणी की पोस्ट से खलबली, क्या होकर रहेगा 'खेला'?
मांझी के बदले सुर, नीतीश को बताया बिहार का 'चाणक्य', बोले- 'परिवारवाद पर हमला, मतलब खेला होकर रहेगा'
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 3 एजेंडों पर लगी मुहर, 15 से 20 मिनट ही चली मीटिंग