ETV Bharat / bharat

CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर किया वार; कहा- राहुल गांधी के परनाना की वजह से देश में अब भी कई समस्याएं - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परनाना की वजह से देश कई समस्याओं से जूझ रहा है. भारत के माथे पर कलंक लगा हुआ है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 9:09 PM IST

CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर किया वार. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बरगदवा बाजार में बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी और देश में मोदी के नेतृत्व में बड़े और ऐतिहासिक काम किए गए हैं. विकास की बदौलत इस बार उत्तर प्रदेश नया रिकार्ड बनाएगा.

इस दौरान उन्होंने ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी के परनाना की वजह से देश कई समस्याओं से जूझ रहा है. एक हजार किमी जमीन चाइना के पास है, जो आज भी भारत के माथे पर कलंक और पाप के समान है. उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के पुराने रिश्तों की चर्चा कर संविधान और जनता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने पुराने कर्मों की वजह से मुंह उठाकर बात करने लायक नहीं है.

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को प्रदेश के गाजीपुर में बीजेपी प्रत्यशी पारस नाथ राय के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. वहां उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हार के बाद अमेठी छोड़ कर भाग गये. केरल के बाद समुंदर आ गया, नहीं तो अरब जाकर चुनाव लड़ते. मोहन यादव ने कहा था कि गाजीपुर में गाजे बाजे वाले जिनका आतंक चलता था, ये इस देश का खाते थे और बाहर जाकर दूसरे देश की बजाते थे. ये इस देश में रहकर पकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते थे.

CM मोहन यादव ने कांग्रेस पर किया वार. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के बरगदवा बाजार में बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी और देश में मोदी के नेतृत्व में बड़े और ऐतिहासिक काम किए गए हैं. विकास की बदौलत इस बार उत्तर प्रदेश नया रिकार्ड बनाएगा.

इस दौरान उन्होंने ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राहुल गांधी के परनाना की वजह से देश कई समस्याओं से जूझ रहा है. एक हजार किमी जमीन चाइना के पास है, जो आज भी भारत के माथे पर कलंक और पाप के समान है. उन्होंने कहा कि भारत नेपाल के पुराने रिश्तों की चर्चा कर संविधान और जनता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने पुराने कर्मों की वजह से मुंह उठाकर बात करने लायक नहीं है.

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को प्रदेश के गाजीपुर में बीजेपी प्रत्यशी पारस नाथ राय के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था. वहां उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हार के बाद अमेठी छोड़ कर भाग गये. केरल के बाद समुंदर आ गया, नहीं तो अरब जाकर चुनाव लड़ते. मोहन यादव ने कहा था कि गाजीपुर में गाजे बाजे वाले जिनका आतंक चलता था, ये इस देश का खाते थे और बाहर जाकर दूसरे देश की बजाते थे. ये इस देश में रहकर पकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते थे.

यह भी पढ़ें : सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला, बोले- अंग्रेजों की प्रतिनिधि, हिंदुओं की भावनाओं पर किया कुठाराघात - LOK SABHA ELECTION 2024

यह भी पढ़ें : सीएम मोहन यादव का सपा पर तंज, अखिलेश यादव कांग्रेस के डूबते जहाज पर हैं, उगते सूरज के साथ गठबंधन करना चाहिए - Lok Sabha Election Mahoba








ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.