भोपाल। लोकसभा चुनाव के नतीजे भले ही 4 जून को घोषित होंगे लेकिन सीएम की कुर्सी संभालने के बाद मोहन यादव के लिए ये चुनावी इम्तिहान किसी बड़ी परीक्षा से कम नहीं है. एमपी में लोकसभा चुनाव की कमान संभाले सीएम मोहन यादव ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि इस नई भूमिका में चुनाव करने का मौका मिला है लेकिन मुझे संतोष है. उन्होंने 29 में से 29 सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि लोगों में मोदी जी के काम करने का विश्वास ऐसा बना हुआ है. कांग्रेस में मची भगदड़ पर भी उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि लीडरशिप से भरोसा उठ गया है.
सवाल : आपके पास इतनी सारी डिग्रियां हैं, इतनी सारी एजुकेशन और ये चुनावी इम्तिहान, दोनों में से कौन सा इम्तिहान मुश्किल लगा?
जवाब : देखिए मेरे मन में तो ऐसे कुछ आता नहीं है, पढ़ाई तो अपने मन के लिए और खुद के संतोष करने की इच्छा के लिए होती है, इसलिए पढ़ाई मैंने उस ढंग से की है. पार्टी के अंदर ऐसी ट्रेनिंग होती है कि हर दिन अपने काम को अच्छे से करते जाओ तो काम से थकान नहीं होती. काम में डूबकर करने का आनंद है और मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ता हैं जो ऐसे चुनाव के कार्य में लगते हैं. मुझे संतोष है कि मुझे एक नई भूमिका में इस चुनाव को करने का मौका मिला.
सवाल : चुनाव अब अंतिम चरण में है, मध्यप्रदेश में तो धुआंधार सभाएं और प्रचार आप कर ही रहे हैं बाकी यूपी, बिहार के अलावा 8 राज्यों में भी स्टार प्रचारक रहे, सीटों को लेकर आपका क्या आंकलन कहता है?
जवाब : हमारी 29 की 29 सीटें हम जीतने वाले हैं. जो वर्तमान समय चल रहा है और जिस ढंग से देश भर के रिजल्ट आ रहे हैं और जैसा मोदी जी ने कहा है तो हम निश्चित ही 300 पार अपनी पार्टी के साथ और 400 पार अपने सहयोगियों के साथ जाने वाले हैं.
सवाल : 3 कांग्रेस के विधायक, इंदौर से एक कांग्रेस का प्रत्याशी और लाखों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में आए. ये किस तरह की मुरली बजाई आपने?
जवाब : देखिए भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के काम करने का विश्वास ऐसा बना हुआ है कि कांग्रेस निराशा के दौर से गुजर रही है. हर कोई व्यक्ति यही चाह रहा है कि उसे आने वाले दौर में काम का मौका मिले, सरकार के साथ और उसके मन के सपनों के आधार पर वो विकास के काम में सहभागी बने. यही कारण है कि बड़े पैमाने पर पार्टी में वो आ भी रहे हैं और मुझे इस बात का संतोष है कि कांग्रेस के अंदर उनकी लीडरशिप से लोगों का भरोसा उठ गया है. उनके कार्यक्रमों का कोई ठिकाना नहीं है. यही कारण है कि लोग बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं.