रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित हो जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. मुख्यमंत्री ने बार-बार झारखंड दौरे पर आ रहे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर तंज कसते हुए कहा कि हमें असम में रह रहे अपने झारखंडी भाई-बहनों की चिंता है, इसलिए हमने सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है. पता नहीं उन्हें क्यों अपने राज्य असम के लोगों की चिंता नहीं है.सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बार-बार राज्य में भाजपा क्यों उनका विचरण करा रही है इसका जवाब भाजपा ही दे सकती है.
बारिश और उससे उपजे हालात की जानकारी लेंगे
राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरे राज्य में और बारिश हो, क्योंकि काफी कम वर्षा राज्य में हुई है. उन्होंने कहा कि आवास जाकर शुक्रवार को हुई बारिश और उससे उपजे हालात की जानकारी लेंगे.
पूरी मजबूती से पांच साल चलेगी सरकार-हेमंत सोरेन
वर्तमान मानसून सत्र को विधानसभा का अंतिम सत्र कहे जाने हल्की नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कौन वर्तमान विधानसभा के मानसून सत्र को आखिरी सत्र कह रहा है, इसका कोई नोटिफिकेशन है क्या? यह सवाल बार-बार कहां से आ जाता है. हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार है और मजबूती से चल रही है.
आनेवाले सत्र की भी अगुवाई करेंगेः हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि सरकार पांच साल चलेगी और आनेवाले समय में भी हमलोग सत्र की अगुवाई करेंगे.उन्होंने कहा कि हम सिर्फ भाजपा को एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं. राज्य के सभी 24 जिलों में भाजपा का दफ्तर किस जमीन पर बना है, इसका भी पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें-