ETV Bharat / bharat

सीएम हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर कसा तंज, कहा- उन्हें नहीं है असम के लोगों की चिंता - CM Hemant Soren - CM HEMANT SOREN

Hemant Soren targeted BJP. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि असम के सीएम किस उद्देश्य से बार-बार आ रहे हैं यह तो भाजपा को ही पता होगा. उन्होंने कहा कि मुझे असम में रह रहे अपने लोगों की चिंता है.

Hemant Soren Taunted Assam CM
सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 6:13 AM IST

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित हो जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. मुख्यमंत्री ने बार-बार झारखंड दौरे पर आ रहे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर तंज कसते हुए कहा कि हमें असम में रह रहे अपने झारखंडी भाई-बहनों की चिंता है, इसलिए हमने सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है. पता नहीं उन्हें क्यों अपने राज्य असम के लोगों की चिंता नहीं है.सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बार-बार राज्य में भाजपा क्यों उनका विचरण करा रही है इसका जवाब भाजपा ही दे सकती है.

बयान देते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बारिश और उससे उपजे हालात की जानकारी लेंगे

राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरे राज्य में और बारिश हो, क्योंकि काफी कम वर्षा राज्य में हुई है. उन्होंने कहा कि आवास जाकर शुक्रवार को हुई बारिश और उससे उपजे हालात की जानकारी लेंगे.

पूरी मजबूती से पांच साल चलेगी सरकार-हेमंत सोरेन

वर्तमान मानसून सत्र को विधानसभा का अंतिम सत्र कहे जाने हल्की नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कौन वर्तमान विधानसभा के मानसून सत्र को आखिरी सत्र कह रहा है, इसका कोई नोटिफिकेशन है क्या? यह सवाल बार-बार कहां से आ जाता है. हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार है और मजबूती से चल रही है.

आनेवाले सत्र की भी अगुवाई करेंगेः हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि सरकार पांच साल चलेगी और आनेवाले समय में भी हमलोग सत्र की अगुवाई करेंगे.उन्होंने कहा कि हम सिर्फ भाजपा को एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं. राज्य के सभी 24 जिलों में भाजपा का दफ्तर किस जमीन पर बना है, इसका भी पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन गिनाई उपलब्धियां, अग्निवीरों अनुग्रह राशि, शहीद होने पर परिजनों को नौकरी की कही बात - Hemant soren in Jharkhand Assembly

सत्ता में आए तो हर परिवार को देंगे एक लाख रुपए, सदन में बोले सीएम हेमंत, विपक्ष ने कहा- बाय-बाय - CM Hemant Soren in Assembly

असम में आपदा पर हेमंत और हिमंता की मित्रता! हेल्दी राजनीति की हो रही चर्चा, कभी बिहार आपदा पर नीतीश ने ठुकराई थी मोदी की पेशकश - Politics on flood in Assam

रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र स्थगित हो जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मीडिया से बात की. मुख्यमंत्री ने बार-बार झारखंड दौरे पर आ रहे असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर तंज कसते हुए कहा कि हमें असम में रह रहे अपने झारखंडी भाई-बहनों की चिंता है, इसलिए हमने सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है. पता नहीं उन्हें क्यों अपने राज्य असम के लोगों की चिंता नहीं है.सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बार-बार राज्य में भाजपा क्यों उनका विचरण करा रही है इसका जवाब भाजपा ही दे सकती है.

बयान देते सीएम हेमंत सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बारिश और उससे उपजे हालात की जानकारी लेंगे

राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वह चाहते हैं कि पूरे राज्य में और बारिश हो, क्योंकि काफी कम वर्षा राज्य में हुई है. उन्होंने कहा कि आवास जाकर शुक्रवार को हुई बारिश और उससे उपजे हालात की जानकारी लेंगे.

पूरी मजबूती से पांच साल चलेगी सरकार-हेमंत सोरेन

वर्तमान मानसून सत्र को विधानसभा का अंतिम सत्र कहे जाने हल्की नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कौन वर्तमान विधानसभा के मानसून सत्र को आखिरी सत्र कह रहा है, इसका कोई नोटिफिकेशन है क्या? यह सवाल बार-बार कहां से आ जाता है. हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार है और मजबूती से चल रही है.

आनेवाले सत्र की भी अगुवाई करेंगेः हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि सरकार पांच साल चलेगी और आनेवाले समय में भी हमलोग सत्र की अगुवाई करेंगे.उन्होंने कहा कि हम सिर्फ भाजपा को एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखते हैं. राज्य के सभी 24 जिलों में भाजपा का दफ्तर किस जमीन पर बना है, इसका भी पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें-

विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन गिनाई उपलब्धियां, अग्निवीरों अनुग्रह राशि, शहीद होने पर परिजनों को नौकरी की कही बात - Hemant soren in Jharkhand Assembly

सत्ता में आए तो हर परिवार को देंगे एक लाख रुपए, सदन में बोले सीएम हेमंत, विपक्ष ने कहा- बाय-बाय - CM Hemant Soren in Assembly

असम में आपदा पर हेमंत और हिमंता की मित्रता! हेल्दी राजनीति की हो रही चर्चा, कभी बिहार आपदा पर नीतीश ने ठुकराई थी मोदी की पेशकश - Politics on flood in Assam

Last Updated : Aug 3, 2024, 6:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.