रांची: सरायकेला के चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताते हुए इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. झारखंड विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुबह जैसे ही रेल हादसा की खबर मिली उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री के साथ झारखंड सरकार ने एक टीम घटनास्थल पर भेजकर चल रहे राहत बचाव का जायजा लेने का फैसला किया.
घटनास्थल से टीम वापस लौट आई है. राज्य सरकार ने बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के नजदीक हुए हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसा में मृत हुए यात्रियों के परिजनों को तत्काल 2-2 लाख रुपया सहायता राशि देने का निर्णय लिया है साथ ही इस घटना में घायल हुए यात्रियों को 50-50 हजार रुपया दिया जायेगा.
जिस ट्रेन को पटरी पर दौड़ना चाहिए था वो बेपटरी हो रहा है-सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेल हादसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. जिस ट्रेन को पटरी पर दौड़ना चाहिए वह बेपटरी हो रहा है. इस वजह से जान माल की भी क्षति हो रही है, इस घटना में जिनकी मौत हुई है उनकी आत्मा की शांति के लिए मैं प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार वालों को ईश्वर दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
उन्होंने लगातार हो रहे रेल हादसा पर चिंता जताते हुए कहा कि जिसे हम लाइफलाइन मानते हैं वह इस कदर बिखर चुका है कि जुड़ नहीं पा रहा है. इसपर मिडिल क्लास, लोअर मिडिल क्लास, गरीब, मजदूर का भरोसा है जो देश के एक किनारे से दूसरे किनारे तक जाने का जरिया था आज वह लाइफलाइन बिखर गया है. रेल मंत्रालय जो कहती है दिखाती है मीडिया के माध्यम से इसकी हकीकत आज हम सभी के सामने हैं.
ये भी पढ़ें-