मुंबई : एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली सूची में आठ उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इनमें दक्षिण मध्य मुंबई, कोल्हापुर, शिरडी, बुलढाणा, हिंगोली, रामटेक, हटकनंगले और मावल निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना ठाकरे गुट और अजित पवार ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से अब एकनाथ शिंदे ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
इसने रामटेक (सुरक्षित) सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक राजू परवे को टिकट दिया, जहां 19 अप्रैल को मतदान होगा. परवे हाल में शिवसेना में शामिल हुए थे. इस सीट पर मौजूदा सांसद शिवसेना के कृपाल तुमाने हैं.
सूची में अन्य सात नाम, सभी मौजूदा सांसद, राहुल शेवाले (मुंबई दक्षिण मध्य), संजय मांडलिक (कोल्हापुर), सदाशिव लोखंडे (शिरडी), प्रतापराव जाधव (बुलढाणा), हेमंत पाटिल (हिंगोली), श्रीरंग बार्ने (मावल) और धैर्यशील माने (हतकनंगले) शामिल हैं.
गोविंदा ने की राजनीति में वापसी : उधर, नब्बे के दशक के मशहूर अभिनेता गोविंदा 14 वर्ष के अंतराल के बाद गुरुवार को राजनीति में वापसी करते हुए महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो गए.
कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सदस्य रहे गोविंदा चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. गोविंदा ने 2004 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था. शिंदे ने 60 वर्षीय अभिनेता का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हस्ती हैं. इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि 2004 से 2009 के बीच राजनीति में उनके पहले कार्यकाल के बाद उन्हें कभी नहीं लगा था कि वह इस क्षेत्र में वापसी करेंगे.