ETV Bharat / bharat

यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल - KEJRIWAL campaign INDIA ALLIANCE - KEJRIWAL CAMPAIGN INDIA ALLIANCE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन के घटक दलों के लिए देश के अलग-अलग कोनों में जाकर चुनाव प्रचार करेंगे. जानकारी के अनुसार, केजरीवाल यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे.

इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे CM अरविंद केजरीवाल
इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे CM अरविंद केजरीवाल (Etv Bharat REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 7:56 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन के लिए देशभर में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने रविवार को कहा कि केजरीवाल इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और पूरे देश में जाकर वोट मांगेंगे. केजरीवाल 15 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. 16 मई को झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. जबकि, 17 मई को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रचार करेंगे.

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. तभी से वह लगातार लोगों के लिए काम कर रहे हैं. केजरीवाल इंडिया गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अब वह देश के अलग-अलग कोनों में जाकर देश की जनता से इंडिया गठबंधन को वोट देकर जिताने की अपील करेंगे. इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उनके राज्य में आकर उनके लिए चुनाव प्रचार करें. सब जानते हैं कि केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. पूरे देश की जनता केजरीवाल से प्यार करती है और उनको चुनाव प्रचार करते हुए देखना चाहती है.

पाठक ने बताया कि मोदी सरकार ने केजरीवाल को षड्यंत्र करके जेल में बंद किया. भाजपा किसी भी हालत में केजरीवाल को चुनाव प्रचार से दूर रखना चाहती थी. केजरीवाल इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनसे पीएम मोदी को डर लगता है. पीएम मोदी को पता है कि केजरीवाल भाजपा को हराने की ताकत रखते हैं. हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम जमानत दी है. अब वह पूरे देश में जाकर लोकसभा चुनाव के बचे हुए चरणों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. उनके चुनाव प्रचार करने से इंडिया गठबंधन को फायदा होगा और जीत होगी.

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन के लिए देशभर में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने रविवार को कहा कि केजरीवाल इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और पूरे देश में जाकर वोट मांगेंगे. केजरीवाल 15 मई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडिया गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. 16 मई को झारखंड के जमशेदपुर में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे. जबकि, 17 मई को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रचार करेंगे.

राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. तभी से वह लगातार लोगों के लिए काम कर रहे हैं. केजरीवाल इंडिया गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अब वह देश के अलग-अलग कोनों में जाकर देश की जनता से इंडिया गठबंधन को वोट देकर जिताने की अपील करेंगे. इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उनके राज्य में आकर उनके लिए चुनाव प्रचार करें. सब जानते हैं कि केजरीवाल की लोकप्रियता पूरे देश में तेजी से बढ़ती जा रही है. पूरे देश की जनता केजरीवाल से प्यार करती है और उनको चुनाव प्रचार करते हुए देखना चाहती है.

पाठक ने बताया कि मोदी सरकार ने केजरीवाल को षड्यंत्र करके जेल में बंद किया. भाजपा किसी भी हालत में केजरीवाल को चुनाव प्रचार से दूर रखना चाहती थी. केजरीवाल इकलौते ऐसे नेता हैं, जिनसे पीएम मोदी को डर लगता है. पीएम मोदी को पता है कि केजरीवाल भाजपा को हराने की ताकत रखते हैं. हम सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम जमानत दी है. अब वह पूरे देश में जाकर लोकसभा चुनाव के बचे हुए चरणों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. उनके चुनाव प्रचार करने से इंडिया गठबंधन को फायदा होगा और जीत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.