ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, हाईवे और विद्युत सब स्टेशन मलबे से पटा, 2 गाड़ियां भी दबीं - Cloud Burst in Uttarakhand

Uttarakhand Chamoli Cloud Burst उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश से नलगांव और पंतीगांव में बादल फटने से तबाही मच गई. वहीं बादल फटने से हाईवे और विद्युत विभाग के सब स्टेशन मलबे से पट गया. बादल फटने से लोगों में दहशत का माहौल है.

Cloud burst due to heavy rain in Chamoli
चमोली में भारी बारिश से फटा बादल (Photo-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 27, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Jul 27, 2024, 12:03 PM IST

चमोली में फटा बादल (Video-ETV Bharat)

चमोली (उत्तराखंड): जिले में मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलगांव और पंतीगांव में बादल फटने से तबाही मच गई. नलगांव में बादल फटने से करीब 200 मीटर में मलबा हाईवे पर आ गया. वहीं पंतीगांव में बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया. भले ही बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नलगांव, आमसौड़, पंतीगांव, हरमनी सभी स्थानों पर हाईवे बंद हो गया. वहीं भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई.

बादल फटने से दहशत में लोग: जनपद में भारी बारिश से हाईवे अवरुद्ध होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई. नारायणबगड़ के पंती विधुत सब स्टेशन के समीप बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया और वहां रखे ट्रांसफॉर्म हाईवे पर पहुंचे गए. जिस तरह से बारिश कहर बरपा रही है, उससे लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

हाईवे मलबा से पटा: वहीं जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता सुमित ने जानकारी देते हुए कहा कि नारायणबगड़ क्षेत्र से आगे नलगांव एवं आमसौड़ के पास हाईवे पर काफी मलबा आ गया है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई है, मलबा हटाने के बाद आवाजाही जल्द शुरू हो जाएगी.बता दें की बीते दिन चमोली के कोठियालसैंण के पास बुराली नाले में भूस्खलन होने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया था. साथ ही कोठियालसैंण में कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए थे. घटना के बाद प्रशासन की टीम ने नुकसान का आकलन किया था.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, टिहरी के घनसाली में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, दो लोगों के दबने की सूचना

चमोली में फटा बादल (Video-ETV Bharat)

चमोली (उत्तराखंड): जिले में मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नलगांव और पंतीगांव में बादल फटने से तबाही मच गई. नलगांव में बादल फटने से करीब 200 मीटर में मलबा हाईवे पर आ गया. वहीं पंतीगांव में बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया. भले ही बादल फटने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नलगांव, आमसौड़, पंतीगांव, हरमनी सभी स्थानों पर हाईवे बंद हो गया. वहीं भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई.

बादल फटने से दहशत में लोग: जनपद में भारी बारिश से हाईवे अवरुद्ध होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. जिला मुख्यालय गोपेश्वर में भूस्खलन से गोपेश्वर के सुभाष नगर में दो गाड़ियां मलबे में दब गई. नारायणबगड़ के पंती विधुत सब स्टेशन के समीप बादल फटने से मलबा विद्युत विभाग के सब स्टेशन में घुस गया और वहां रखे ट्रांसफॉर्म हाईवे पर पहुंचे गए. जिस तरह से बारिश कहर बरपा रही है, उससे लोगों में दहशत का माहौल है. जिले में भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

हाईवे मलबा से पटा: वहीं जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है. वहीं बीआरओ के कनिष्ठ अभियंता सुमित ने जानकारी देते हुए कहा कि नारायणबगड़ क्षेत्र से आगे नलगांव एवं आमसौड़ के पास हाईवे पर काफी मलबा आ गया है. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई है, मलबा हटाने के बाद आवाजाही जल्द शुरू हो जाएगी.बता दें की बीते दिन चमोली के कोठियालसैंण के पास बुराली नाले में भूस्खलन होने से लोगों के घरों में मलबा घुस गया था. साथ ही कोठियालसैंण में कई आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए थे. घटना के बाद प्रशासन की टीम ने नुकसान का आकलन किया था.

पढ़ें-उत्तराखंड में बारिश का कहर, टिहरी के घनसाली में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, दो लोगों के दबने की सूचना

Last Updated : Jul 27, 2024, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.