संभलः भाई के साथ पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई 13 वर्षीय किशोरी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 20 मिनट तक मधुमक्खियां डंक मार-मारकर किशोरी पर हमला करती रहीं. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जब धुआं किया तब मधुमक्खियां भागीं, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी.
हयात नगर थाना इलाके के गांव सीतापुरी निवासी महिपाल के तीन बच्चे हैं. पिता महिपाल ने बताया कि 15 वर्षीय बेटा मोहित और 13 वर्षीय बेटी मनसा पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गए थे. दोनों बहन-भाई पशुओं के लिए चारा ले रहे थे. इस बीच मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. हमले में दोनों जान बचाकर भागे. मनसा को मधुमक्खियों ने चारों ओर से घेर लिया. 20 मिनट तक मधुमक्खियां उसे डंक मारती रहीं. इस दौरान वह चिल्लाती रही. उधर, मोहित ने घर पर इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मधुमक्खियों को भगाने के लिए आग और धुंआ किया. इसके बाद मधुमक्खियां भागीं.
परिजन घायल किशोरी को निजी अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. किशोरी के दम तोड़ने की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया.महिपाल ने बताया कि उसके तीन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी है. उसकी बेटी निजी स्कूल में कक्षा 3 की छात्रा थी. इकलौती बेटी होने की वजह से परिवार में मातम पसरा हुआ है. महिपाल ने बताया कि मधुमक्खियों ने उसकी बेटी के शरीर पर बुरी तरह से डंक मारे हैं. पूरे शरीर पर अनगिनत डंक के निशान है. उधर मधुमक्खियों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है. हालांकि घटना के संबंध अभी पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बदायूं में दो बच्चों की गला काटकर हत्या, तनाव; पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी को किया ढेर