कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के कीर्ति नगर में शराब के नशे में 2 गुटों में झगड़ा हो गया. इस दौरान जहां कई लोग घायल हो गए तो वहीं एक शख्स की मौत भी हो गई. पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर ही पथराव कर दिया.
शराब पीकर युवकों ने किया हमला : परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी बेटी की शादी थी जिसकी आज विदाई होनी है. कल डीजे पार्टी रखी गई थी. लड़की का भाई अपनी भाभी को घर छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ युवक शराब पीकर बैठे थे, जिन्होंने युवक पर हमला कर दिया. इसकी ख़बर लगते ही युवक का पिता उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचा लेकिन इस दौरान पिता पर भी युवकों ने हमला कर दिया और इस हमले में पिता की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : 'पापा' तूने क्या किया...पीट-पीटकर बाप ने बेटे की हत्या कर डाली, जलती चिता से पुलिस ने निकाली लाश |
ये भी पढ़ें : थप्पड़ मारने पर दामाद का ख़तरनाक बदला, ससुर का पीट-पीटकर कर डाला मर्डर |
परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम : मौत के बाद पीड़ित पक्ष ने मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी न होने के चलते नाराज होकर हंगामा कर दिया. कैथल-कुरुक्षेत्र रोड पर डेड बॉडी को सड़क के बीच में रखकर जाम लगा दिया गया. पीड़ित पक्ष ने कहा कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव को नहीं उठाएंगे और सड़क पर जाम नहीं खोलेंगे. हालांकि इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया जिसके कुछ देर बाद जाम को खुलवा दिया गया.
पुलिस की गाड़ी पर पथराव : वहीं डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. लेकिन वहां पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया गया जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. वहीं परिजनों ने कुरुक्षेत्र कैथल रोड पर जाम लगाया था जिसके बाद उन्हें समझाते हुए जाम खुलवा दिया गया है. आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी है.
ये भी पढ़ें : मेरा क्या कसूर था 'मां'...1 महीने के मासूम पर पहले ब्लेड से वार, फिर ज़मीन पर पटककर की हत्या