ETV Bharat / bharat

बाड़मेर में मतदान के दौरान बूथ के पास दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई हाथापाई - Clash outside Polling Booth

Ruckus at Polling Booth in Barmer, बाड़मेर में मतदान केंद्र के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर बितर किया है.

Clash outside Polling Booth
Clash outside Polling Booth
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 26, 2024, 4:47 PM IST

बाड़मेर में मतदान के दौरान बूथ के पास दो पक्षों में विवाद...

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजस्थान के बाड़मेर में मतदान चल रहा है. मतदान के बीच जिले में कई जगहों पर विवाद होने की खबर है. बाड़मेर जिले के महाबार के सोलंकियों की ढाणी के बूथ के पास दो पक्षों में जबरदस्त तरीके का विवाद हो गया. इतना ही नहीं नौबत हाथापाई तक आ गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया : बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने इस घटना के संबंध में बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच महाबार के सोलंकियों की ढाणी में दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक दिव्यांग के साथ मारपीट हुई है और एक वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें. मतदान केंद्र पर वीडियो बनाने से रोका तो युवकों ने पुलिस को पीटा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

उन्होंने बताया कि घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. घटना के संबंध में रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं करें. मतदान करने के बाद अपने-अपने घर चले जाएं. ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर में मतदान के दौरान बूथ के पास दो पक्षों में विवाद...

बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजस्थान के बाड़मेर में मतदान चल रहा है. मतदान के बीच जिले में कई जगहों पर विवाद होने की खबर है. बाड़मेर जिले के महाबार के सोलंकियों की ढाणी के बूथ के पास दो पक्षों में जबरदस्त तरीके का विवाद हो गया. इतना ही नहीं नौबत हाथापाई तक आ गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी खुद मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया : बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने इस घटना के संबंध में बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच महाबार के सोलंकियों की ढाणी में दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक दिव्यांग के साथ मारपीट हुई है और एक वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें. मतदान केंद्र पर वीडियो बनाने से रोका तो युवकों ने पुलिस को पीटा - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

उन्होंने बताया कि घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. घटना के संबंध में रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मतदान करने के बाद पोलिंग बूथ के बाहर अनावश्यक भीड़ नहीं करें. मतदान करने के बाद अपने-अपने घर चले जाएं. ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.