ETV Bharat / bharat

सक्सेस स्टोरी: छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै बनीं अफसर बिटिया, सिविल सेवा परीक्षा को इस तरह किया क्रैक - chhattisgarh anusha pillay

यूपीएससी सिविल सेवा 2023 का परिणाम आ चुका है. इसमें छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल किया है. अनुषा के इस सफर के बारे में ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. इस खास बातचीत में उन्होंने युवाओं को खास टिप्स भी दिए हैं.

anusha pillay exclusive interview
अनुषा पिल्लै से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:44 PM IST

छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै से खास बातचीत

रायपुर: लोक सेवा चयन आयोग ने साल 2023 के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया है. अनुषा भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के लिए चयनित हुई है. अनुषा की इस सफलता की जानकारी के बाद ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की. अनुषा ने बातचीत के दौरान अपने सफर के बारे में बताया.

आइए सवाल जवाब के माध्यम से जानते हैं अनुषा के अफसर बिटिया बनने की कहानी

सवाल: आपकी तैयारी कैसी थी?

जवाब: तैयारी तो कॉलेज टाइम से ही चल रही थी. साल 2019 से ही मैंने बेसिक बुक्स पढ़ने शुरू कर दिए थे, लेकिन 2021 से मैंने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी थी. मैंने बेसिक बुक्स फॉलो किए थे. ऑनलाइन क्लासेज भी अटैंप किया था. मॉक टेस्ट भी सॉल्व किए थे. ये मेरा सेकेंड अटैम्प था.

सवाल: अक्सर ऐसे बच्चों के सामने कई तरह की चुनौतियां होती है. हाल ही में 12TH फेल फिल्म भी आई थी. हालांकि आपके जीवन में ये सब अलग है. आपके पिता आईपीएस हैं, आपकी माता आईएएस हैं. तो ये चीजें कहां तक काम करती है?

जवाब: मेरे पैरेंस्ट्स के बैकग्राउंड से मुझे काफी सपोर्ट मिला. शुरू से ही देखती आई हूं कि उनको काफी रिस्पेक्ट मिलता था, तो लगता था कि ये बहुत सम्मानजनक काम है. उसके बाद जब बड़ी हुई तो लगा कि इसमें काफी स्कोप है. सिविल सर्विस में आकर काफी कुछ कर सकते हैं सोसाइटी के लिए. तो मेरा मोटिवेशन तो यहीं से आया. यही कारण है कि कॉलेज के बाद मैं इसी की तैयारी में पूरी तरह से लग गई.

सवाल: आपके पिता आईपीएस हैं, आपकी माता आईएएस हैं. वो प्रॉपर समय नहीं दे पाते होंगे, तो क्या कभी ऐसा फील हुआ?

जवाब:ऐसा कभी फील नहीं हुआ, क्योंकि काम के बाद का पूरा वक्त वो हम लोगों के साथ बिताते थे. मेरे पैरेन्ट्स हमेशा मेरे और मेरे भाई की पढ़ाई को लेकर अलर्ट रहें. उन्होंने हमें अपने काम के साथ-साथ पूरा वक्त दिया. कभी ऐसा नहीं लगा कि वो समय नहीं देते हैं.

सवाल: जो लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उनको कौन सी दिशा में तैयारी करनी चाहिए

जवाब: उनको पहले अपनी ओर से पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए. फिर पिछले बार के सवालों पर भी उनको फोकस करना चाहिए. इन सब चीजों से आपको आइडिया हो जाएगा. इस बीच अगर आपको लगता है कि किसी सब्जेक्ट की कोचिंग करनी चाहिए तो कर सकते हैं, इससे भी आपको फायदा होगा. इसके अलावा प्रैक्टिस ज्यादा जरूरी है.

सवाल: यूपीएससी की तैयारी के लिए कितने टाइम तक पढ़ाई करनी चाहिए? आप कितने देर तक हर दिन पढ़ाई करती थीं.

जवाब:डेली 8-9 घंटे मैने पढ़ाई की, लेकिन परीक्षा के समय और भी ज्यादा पढ़ती थी.

सवाल: यूपीएससी में कौन सा सब्जेक्ट लोग ज्यादा चूज कर रहे हैं

जवाब:ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता अलग-अलग समय में अलग-अलग सब्जेक्ट पर ज्यादा सवाल होते हैं. अभी की बात करें तो पॉलिटिक्स पर ज्यादा फोकस रहता है.

सवाल: आप ऐसा कौन सा क्षेत्र चुनना चाहती हैं, जिस क्षेत्र के लिए काम होना चाहिए और आप उनकी सेवा करना पसंद करेंगी.

जवाब: मैं महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य के क्षेत्र और ट्रैवल के क्षेत्र को चुनना पसंद करूंगी. पढ़ाई के समय मुझे इन सब पर काम करने का मन बनाया था. वैसे सेवा के दौरान महिला क्राइम पर काम करने का मौका मिलेगा. लॉ एंड ऑर्डर जैसे कई ऐसे एरिया हैं, यहां काफी स्कोप है. अपना काम अच्छे से करके हम काफी लोगों का भला कर सकते हैं.

सवाल: ऐसे अभ्यर्थियों जो यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे उनको आप कौन सा टिप्स देना चाहेंगी. उनको क्या मैसेज देंगी?

जवाब:मैं यही कहूंगी कि इसमें कई चुनौतियां आएंगी. खुद को मोटिवेटेट रखें. जितना हो सके तैयारी में समय दें क्योंकि काफी साल लग जाते हैं. ऐसे में मनोबल को गिरने न दें.

यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2023 : छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै को मिला 202वां रैंक, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर - UPSC Civil Services 2023 Result
यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की, 17 मार्च को थी प्रस्तावित
यूपी लोकसेवा आयोग ने ये चार भर्ती परीक्षाएं की स्थगित, नई तारीखों का ऐलान जल्द होगा

छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै से खास बातचीत

रायपुर: लोक सेवा चयन आयोग ने साल 2023 के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया है. अनुषा भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के लिए चयनित हुई है. अनुषा की इस सफलता की जानकारी के बाद ईटीवी भारत की टीम ने उनसे खास बातचीत की. अनुषा ने बातचीत के दौरान अपने सफर के बारे में बताया.

आइए सवाल जवाब के माध्यम से जानते हैं अनुषा के अफसर बिटिया बनने की कहानी

सवाल: आपकी तैयारी कैसी थी?

जवाब: तैयारी तो कॉलेज टाइम से ही चल रही थी. साल 2019 से ही मैंने बेसिक बुक्स पढ़ने शुरू कर दिए थे, लेकिन 2021 से मैंने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी थी. मैंने बेसिक बुक्स फॉलो किए थे. ऑनलाइन क्लासेज भी अटैंप किया था. मॉक टेस्ट भी सॉल्व किए थे. ये मेरा सेकेंड अटैम्प था.

सवाल: अक्सर ऐसे बच्चों के सामने कई तरह की चुनौतियां होती है. हाल ही में 12TH फेल फिल्म भी आई थी. हालांकि आपके जीवन में ये सब अलग है. आपके पिता आईपीएस हैं, आपकी माता आईएएस हैं. तो ये चीजें कहां तक काम करती है?

जवाब: मेरे पैरेंस्ट्स के बैकग्राउंड से मुझे काफी सपोर्ट मिला. शुरू से ही देखती आई हूं कि उनको काफी रिस्पेक्ट मिलता था, तो लगता था कि ये बहुत सम्मानजनक काम है. उसके बाद जब बड़ी हुई तो लगा कि इसमें काफी स्कोप है. सिविल सर्विस में आकर काफी कुछ कर सकते हैं सोसाइटी के लिए. तो मेरा मोटिवेशन तो यहीं से आया. यही कारण है कि कॉलेज के बाद मैं इसी की तैयारी में पूरी तरह से लग गई.

सवाल: आपके पिता आईपीएस हैं, आपकी माता आईएएस हैं. वो प्रॉपर समय नहीं दे पाते होंगे, तो क्या कभी ऐसा फील हुआ?

जवाब:ऐसा कभी फील नहीं हुआ, क्योंकि काम के बाद का पूरा वक्त वो हम लोगों के साथ बिताते थे. मेरे पैरेन्ट्स हमेशा मेरे और मेरे भाई की पढ़ाई को लेकर अलर्ट रहें. उन्होंने हमें अपने काम के साथ-साथ पूरा वक्त दिया. कभी ऐसा नहीं लगा कि वो समय नहीं देते हैं.

सवाल: जो लोग यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उनको कौन सी दिशा में तैयारी करनी चाहिए

जवाब: उनको पहले अपनी ओर से पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए. फिर पिछले बार के सवालों पर भी उनको फोकस करना चाहिए. इन सब चीजों से आपको आइडिया हो जाएगा. इस बीच अगर आपको लगता है कि किसी सब्जेक्ट की कोचिंग करनी चाहिए तो कर सकते हैं, इससे भी आपको फायदा होगा. इसके अलावा प्रैक्टिस ज्यादा जरूरी है.

सवाल: यूपीएससी की तैयारी के लिए कितने टाइम तक पढ़ाई करनी चाहिए? आप कितने देर तक हर दिन पढ़ाई करती थीं.

जवाब:डेली 8-9 घंटे मैने पढ़ाई की, लेकिन परीक्षा के समय और भी ज्यादा पढ़ती थी.

सवाल: यूपीएससी में कौन सा सब्जेक्ट लोग ज्यादा चूज कर रहे हैं

जवाब:ऐसा कुछ कहा नहीं जा सकता अलग-अलग समय में अलग-अलग सब्जेक्ट पर ज्यादा सवाल होते हैं. अभी की बात करें तो पॉलिटिक्स पर ज्यादा फोकस रहता है.

सवाल: आप ऐसा कौन सा क्षेत्र चुनना चाहती हैं, जिस क्षेत्र के लिए काम होना चाहिए और आप उनकी सेवा करना पसंद करेंगी.

जवाब: मैं महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य के क्षेत्र और ट्रैवल के क्षेत्र को चुनना पसंद करूंगी. पढ़ाई के समय मुझे इन सब पर काम करने का मन बनाया था. वैसे सेवा के दौरान महिला क्राइम पर काम करने का मौका मिलेगा. लॉ एंड ऑर्डर जैसे कई ऐसे एरिया हैं, यहां काफी स्कोप है. अपना काम अच्छे से करके हम काफी लोगों का भला कर सकते हैं.

सवाल: ऐसे अभ्यर्थियों जो यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे उनको आप कौन सा टिप्स देना चाहेंगी. उनको क्या मैसेज देंगी?

जवाब:मैं यही कहूंगी कि इसमें कई चुनौतियां आएंगी. खुद को मोटिवेटेट रखें. जितना हो सके तैयारी में समय दें क्योंकि काफी साल लग जाते हैं. ऐसे में मनोबल को गिरने न दें.

यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2023 : छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै को मिला 202वां रैंक, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर - UPSC Civil Services 2023 Result
यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की, 17 मार्च को थी प्रस्तावित
यूपी लोकसेवा आयोग ने ये चार भर्ती परीक्षाएं की स्थगित, नई तारीखों का ऐलान जल्द होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.