कौशांबी: जिले में वंचित समाज सम्मेलन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शिरकत करने की. मूरतगंज कस्बे में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए पासी समाज के अधिकारों के लिए हर मोर्चे पर लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा, बसपा और काँग्रेस ने बार-बार दलितों को डराने का काम किया है. ये दल आरक्षण और संविधान को लेकर डर पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. जब तक रामविलास पासवान का बेटा ज़िंदा है, तब तक आरक्षण और संविधान को कोई खतरा नहीं है.
सपा के गुंडों को खत्म कर रही एनडीए सरकारः वहीं, कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव द्वारा STF को स्पेशल ठाकुर फोर्स का नाम देकर एनकाउंटर पर सवाल उठाने के सवाल पर चिराग पासवान कहा कि ये वो लोग है, जो सुनियोजित तरीके से अपने जमाने मे एनकाउंटर करवाने का काम किया था. इन लोगों को एनकाउंटर की परिभाषा नहीं पता है.
एनकाउंटर उस परिस्थिति में किया जाता है, जब कोई विकल्प प्रशासन के पास नहीं बचता है. ये कोई सुनियोजित हत्या नहीं होती. जो लोग इसकी परिभाषा को सुनियोजित हत्या मानते हैं, उन लोगों ने संभवतः अपने कार्यकाल में इस तरीके से एनकांउटर कराए होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिस तरीके से अपराधियों का मनोबल टूटा है. एक के बाद एक अपराधियों की धर पकड़ और जरूरत पड़ने पर एनकाउंटर हुए हैं, उससे कहीं न कहीं लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने का काम किया है. जो कभी भी समाजवादी पार्टी अपने जमाने में नहीं कर पाई. उनके जमाने के गुंडाराज को हमारी आज की एनडीए सरकार खत्म कर रही है.