पटनाः बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के द्वारा माइक बंद करने के आरोप पर चिराग पासवान ने पलटवार किया है. चिराग पासवान ने कहा कि 'ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से यह कहकर बाहर निकल गई कि उनका माइक बंद कर दिया गया.' यह पूरी तरह से गलत बात है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में जो लोग भी भाग लेते हैं उन्हें एक समय सीमा के अंदर बात कहनी होती है.
'ममता बनर्जी की साजिश है': ममता बनर्जी अपने समय सीमा के अंदर बात को कह नहीं पाई. ऐसा नहीं है कि उस समय में उनका माइक बंद कर दिया गया. उनसे रिक्वेस्ट किया गया कि वह अपने बात को शॉर्टकट में कहें लेकिन वे बैठक से उठकर बाहर चली गई. चिराग पासवान ने कहा कि उस बैठक में वे भी मौजूद थे. कहा कि विपक्ष ने एक सोची समझी रणनीति के तहत ममता बनर्जी ने काम किया है. ये आचरण पूरी तरह से गलत है.
"जिस तरह से वे बीच बैठक को छोड़कर आरोप लगाते हुए चली गयी. मुझे लगता है कि ये आचरण गलत है. अगर उन्हें अपनी बात रखनी है या नाराजगी है तो वहीं पर रखना चाहिए थे. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री उनकी बात सुनना चाहते थे लेकिन वे माइक बंद करने का आरोप लगाकर बैठक से निकल गयी. माइक बंद करना किसी के हाथ में नहीं है बल्कि खुद उस व्यक्ति के हाथ में हैं जिसके सामने माइक है." -चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
क्या है मामला? 27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई. इसमें राज्यों के सीएम सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे. बंगाल सीएम ममता बनर्जी बीच बैठक से गुस्सा होकर निकल गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका माइक बंद कर दिया और बोलने के लिए नहीं दिया गया जबकि अन्य सीएम को ज्यादा समय दिया गया. कहा कि वे अब आगे से इस रह की बैठकों में नहीं जाएगी.
बजट पर क्या बोले चिराग पासवान? उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कहा कि इस बार बिहार को जितना आर्थिक पैकेज मिला है वो विकास के कार्य को लेकर दिया गया है. हमें उम्मीद है कि केंद्र और राज्य की सरकार दोनों मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे. ऐसे ही केंद्र बिहार को आर्थिक सहायता कर सभी क्षेत्र के बिहार के आगे बढ़ने के सहायता करेगा.
'राजनीति करना ठीक नहीं': केंद्रीय बजट को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि सभी राज्यों को कुछ ना कुछ मिला है. सभी वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ विशेष दिया गया है. फिर भी अगर राज्यों को समस्या है तो अपनी बात को नीति आयोग से सकते थे. लेकिन इसको लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ेंः नीति आयोग की बैठक से बाहर निकलीं ममता, कहा- भाषण के बीच में रोका गया - Mamata In Niti Aayog meeting