ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार, बिना दस्तावेज नेपाल के रास्ते बिहार में ली थी एंट्री - Chinese Citizen Arrested - CHINESE CITIZEN ARRESTED

Chinese Arrested In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर पुलिस ने बैरिया बस स्टैंड के पास से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है. वह बिना दस्तावेज के नेपाल के रास्ते भारत में घुसा था. फिलहाल ट्रांसलेटर एक्सपर्ट को बुलाकर उससे पूछताछ की जा रही है. उसके पास से मोबाइल और अन्य सामान जब्त किए गए है.

Chinese Arrested In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 6:31 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसकी भाषा चाइनीज होने की वजह से ट्रांसलेटर एक्सपर्ट को बुलाया गया है. बताया जा रहा कि उसके पास वीजा व अन्य दस्तावेज नहीं है. उससे पूछताछ करने के लिए कई एजेंसियां भी पहुंच रही है.

Chinese Arrested In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार (ETV Bharat)

बैरिया बस स्टैंड से हुआ गिरफ्तार: पुलिस ने उसे शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास से पकड़ा है. उसकी पहचान ली जियाकी के रूप में की गयी है. जिसकी उम्र 60 साल के आसपास बतायी जा रही है. ली जियाकी के पास से मोबाइल व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. उसकी जांच की जा रही है. उसने नेपाल बार्डर से भारत में इंट्री ली है. ली जियाकी के पकड़े जाने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम भी पूछताछ कर रही है. उसके अंग्रेजी नहीं जानने के कारण पूछताछ में परेशानी हो रही है. वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है.

फोन से भारतीय सिम नहीं मिला: वहीं, उसके मोबाइल में भारतीय सिम नहीं मिला है. वह किसी कारण से भारत में बिना वीजा के आया है, किसके सहयोग से मुजफ्फरपुर तक पहुंचा है, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा कि चीनी भाषा जानने वाले किसी एक्सपर्ट की मदद से उससे पूछताछ की जायेगी. फिलहाल उसे ब्रह्मपुरा पुलिस की हिरासत में रखा गया है.

"ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके से चाइनीज व्यक्ति को पकड़ा गया है. सर्च के दौरान प्रॉपर डॉक्यूमेंट नहीं मिले है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी भाषा चाइनीज होने की वजह से ट्रांसलेटर एक्सपर्ट को बुलाया गया है. कई एजेंसियां पूछताछ कर रही है." - राकेश कुमार, एसएसपी

मोतिहारी में पकड़ाया था नागरिक: बता दें कि इसी साल फरवरी में रक्सौल बॉर्डर से एक चीनी नागरिक को इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास से वैध पासपोर्ट एवं वीजा नहीं मिला था. जबकि उसके मोबाइल से चीन का पासपोर्ट एवं नागरिकता कार्ड की सॉफ्ट कॉपी मिली थी.

इसे भी पढ़े- भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से चीनी नागरिक गिरफ्तार, केंद्रीय एजेंसियां कर रही पूछताछ

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है. लेकिन उसकी भाषा चाइनीज होने की वजह से ट्रांसलेटर एक्सपर्ट को बुलाया गया है. बताया जा रहा कि उसके पास वीजा व अन्य दस्तावेज नहीं है. उससे पूछताछ करने के लिए कई एजेंसियां भी पहुंच रही है.

Chinese Arrested In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में चीनी नागरिक गिरफ्तार (ETV Bharat)

बैरिया बस स्टैंड से हुआ गिरफ्तार: पुलिस ने उसे शहर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड के पास से पकड़ा है. उसकी पहचान ली जियाकी के रूप में की गयी है. जिसकी उम्र 60 साल के आसपास बतायी जा रही है. ली जियाकी के पास से मोबाइल व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. उसकी जांच की जा रही है. उसने नेपाल बार्डर से भारत में इंट्री ली है. ली जियाकी के पकड़े जाने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ खुफिया विभाग की टीम भी पूछताछ कर रही है. उसके अंग्रेजी नहीं जानने के कारण पूछताछ में परेशानी हो रही है. वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है.

फोन से भारतीय सिम नहीं मिला: वहीं, उसके मोबाइल में भारतीय सिम नहीं मिला है. वह किसी कारण से भारत में बिना वीजा के आया है, किसके सहयोग से मुजफ्फरपुर तक पहुंचा है, इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा कि चीनी भाषा जानने वाले किसी एक्सपर्ट की मदद से उससे पूछताछ की जायेगी. फिलहाल उसे ब्रह्मपुरा पुलिस की हिरासत में रखा गया है.

"ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके से चाइनीज व्यक्ति को पकड़ा गया है. सर्च के दौरान प्रॉपर डॉक्यूमेंट नहीं मिले है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उसकी भाषा चाइनीज होने की वजह से ट्रांसलेटर एक्सपर्ट को बुलाया गया है. कई एजेंसियां पूछताछ कर रही है." - राकेश कुमार, एसएसपी

मोतिहारी में पकड़ाया था नागरिक: बता दें कि इसी साल फरवरी में रक्सौल बॉर्डर से एक चीनी नागरिक को इमीग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास से वैध पासपोर्ट एवं वीजा नहीं मिला था. जबकि उसके मोबाइल से चीन का पासपोर्ट एवं नागरिकता कार्ड की सॉफ्ट कॉपी मिली थी.

इसे भी पढ़े- भारत नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर से चीनी नागरिक गिरफ्तार, केंद्रीय एजेंसियां कर रही पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.