मेरठ/कठुआः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेरठ के रार्धना में मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बलियान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने सख्त लहजे में बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिए कहा कि एक दुर्दांत माफिया को हमने ऐसा रगड़ा कि पैंट गीली हो गई. जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं, उन्हें मत उठने दीजिएगा.
पाकिस्तान कटोरा लेकर मांग रहा भीखः सीएम योगी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लेकर कभी श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने 370 हटने का सपना देखा था. जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है. कांग्रेस और सहयोगी दलों ने इस व्यवस्था को बनाए रखा और कश्मीर पर ध्यान नहीं दिया. 70 साल बाद नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के दंश को समाप्त करके 370 हटाई. आज जहां भी भारतवासी जाता है, देश वासियों को सम्मान मिलता है. आज कोई सिलेंडर फट जाता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि उनका हाथ नहीं है, कहीं ऐसा न हो कि लेने के देने न पड़ जाएं. सीएम ने कहा कि जहां हमारे देश में जरूरतमंदों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांगता दिखाई दे रहा है. अच्छा नेतृत्व आता है तो देश को ऊंचाइयों पर ले जाता है.
पश्चिमी यूपी में विपक्ष लोगों को कर रहा गुमराहः सीएम ने विपक्षी दलों पर हमलावर होते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी में लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं. यह वे ही लोग हैं, जिन्होंने संजीव बालियान और संगीत सोम को जेल में डालने का काम किया था. उन्होंने मंच से कई बार यह कहा कि हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन राष्ट्रवाद के मुद्दे पर हम एक हैं. सीएम ने कहा कि पूर्व में यहां के लोगों पर झूठे मुकदमे लिखाने का काम किया जाता था, युवाओं को बर्बाद करने का काम किया था, उनसे आगाह करने आया हूं.
अपराधियों को पनपने नहीं देंगेः सीएम ने कहा कि जिन्होंने बहन-बेटियों की असमत लूटने का काम किया था, हम उन्हें पनपने नहीं देंगे. हमारी सरकारों में विकास में कोई कोताही नहीं हुई, बेटी और व्यापारी को सुरक्षा का माहौल का दिया है. जो लोग गुमराह कर रहे हैं, वह कभी नहीं आएंगे और सौदेबाजी करेंगे और गायब हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि कोई माई का लाल बाल भी बांका नहीं कर सकता है. आप देख रहे होंगे बड़े बड़े माफिया और अपराधियों की आज क्या दुर्गति हो रही है. एक दुर्दांत माफिया ऐसा भी था, जब सपा शासन में चलता था तो मुख्यमंत्री हो या जज सभी के काफिले रोके जाते थे. हमने उसे ऐसा रगड़ा की पैंट गीली हो गई. निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी में मिल जाओगे. जिनकी गर्मी हम शांत कर चुके हैं. उन्हें मत उठने दीजिएगा, वह गये काम से.