पंचकूला: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रच दिया है. आगामी 12 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में होने वाला प्रदेश के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी अब टल गया है. इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर होना बताया जा रहा है. चर्चा है कि भाजपा की प्रदेश में रिकॉर्ड जीत के चलते प्रधानमंत्री मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. नतीजतन शपथग्रहण अब 15 अक्टूबर तक कभी भी हो सकता है. हलांकि अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है.
सरकारी बसों के लिए लिखा गया पत्र
पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण समारोह के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी थी. समारोह में भीड़ जुटाने के लिए पत्र लिखकर सरकारी बसें तक मांगी गई थी. लेकिन पीएम के विदेश दौरे पर होने के चलते इस समारोह को फिलहाल टाल दिया गया है.
दिल्ली-चंडीगढ़ में बैठकों का दौर जारी
शपथग्रहण समारोह से पहले भाजपा के नेता और विधायक दिल्ली से चंडीगढ़ तक अपने-अपने स्तर पर शीर्ष नेताओं से बैठक करने पहुंच रहे हैं. वहीं चंडीगढ़ में भी भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे. नायब सिंह सैनी भी दिल्ली में हरियाणा चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मंत्रिमंडल के संबंध में मीटिंग कर रहे हैं.
सीएम-डिप्टी सीएम के नामों ने पकड़ी चर्चा
शपथग्रहण से पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के नाम की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री पद पर नायब सिंह सैनी का नाम ही तय माना जा रहा है. लेकिन उपमुख्यमंत्री पद के लिए हरियाणा से दिल्ली तक लॉबिंग की जा रही है. पानीपत ग्रामीण से विधायक महिपाल ढांडा और इसराना से चुनाव जीते राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार दिल्ली में डटे हुए हैं. माना जा रहा है कि ढांडा डिप्टी सीएम पद के लिए संपर्क साध रहे हैं. वहीं भाजपा राजस्थान और यूपी की तर्ज पर हरियाणा में भी इस बार 2 उपमुख्यमंत्री बना सकती है.
नायब सैनी से मिले कार्तिकेय शर्मा
राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने दिल्ली में नायब सैनी से मुलाकात की है. पंचकूला की कालका विधानसभा सीट से कार्तिकेय शर्मा की मां शक्ति रानी शर्मा चुनाव जीती हैं. वहीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भी तोशाम से चुनाव जीती बेटी श्रुति चौधरी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की.
सीएम नायब ने पीएम से की मुलाकात
चुनाव में जीत के बाद हरियाणा के कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि नायब सैनी मंत्रिमंडल के संबंध में शीर्ष नेताओं से बातचीत और मंजूरी को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में इन बागियों ने डुबो दी कांग्रेस की लुटिया, 10 सीटें हराकर किया सत्ता से बाहर
ये भी पढ़ें- ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली पहुंचे नायब सैनी, पीएम से की मुलाकात