देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरियाणा दौरे पर हैं. वो हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में सीएम धामी रेवाड़ी के धारूहेड़ा पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में जनता को संबोधित किया. सीएम धामी को सुनने के लिए भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सहित जनता उपस्थित रही. इसके साथ ही सीएम धामी ने हरियाणा के दूसरे इलाकों में भी जनसभा को संबोधित किया.
हरियाणा चुनाव में प्रचार करते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा 2014 से पहले भ्रष्टाचार, घोटाले हरियाणा की पहचान बन गये थे. जमीनों के बड़े-बड़े घोटाले होते थे. तब हरियाणा में दामाद'राज' चलता था. जिसे बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने बदला है. सीएम धामी ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में भ्रष्टाचार के साथ पर्ची सिस्टम को खत्म किया है.
LIVE: सेक्टर 5, गुरुग्राम (हरियाणा) में भाजपा प्रत्याशी श्री मुकेश शर्मा जी के पक्ष में आयोजित 'जनसभा' में प्रतिभाग
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 29, 2024
https://t.co/PP5mWQRjQu
बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में सीएम धामी ने मांगे वोट: सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं देवभूमि से चलकर बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव के पक्ष में आपसे समर्थन लेने आया हूं. इसमे कोई संशय नहीं है कि लक्ष्मण सिंह के रूप में यहां पर कमल खिलने वाला है. उन्होंने कहा कि मैं गारंटी लेता हुआ कि बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव आपके पक्ष में कार्य करेंगे.
#WATCH | Haryana: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " today i am here to seek your support for bjp candidate laxman singh yadav and make him win with a majority..." https://t.co/bLBbRMJ3E8 pic.twitter.com/JaspxLkTQV
— ANI (@ANI) September 29, 2024
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होगा मतदान: बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर मतदान होगा. विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी के बड़े- बड़े नेता चुनावीं जनसभा को संबोधित करने के लिए हरियाणा पहुंच रहे. आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावीं जनसभा को संबोधित किया. वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा में हुंकार भरी थी.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached the public meeting organized in favour of BJP candidate Laxman Singh Yadav in Dharuhera Rewari, Haryana. People arrived in large numbers to listen to CM Dhami pic.twitter.com/S7XYgxpj5p
— ANI (@ANI) September 29, 2024
#WATCH | Haryana: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participates in a public meeting organised in favour of BJP candidate Laxman Singh Yadav, in Dharuhera, Rewari pic.twitter.com/AixOvhPJjL
— ANI (@ANI) September 29, 2024
ये भी पढ़ें-