ETV Bharat / bharat

राम मंदिर में 1 करोड़ दान करने वाले महंत के खाते पर डाका, शिष्या ने ही पार कर दिये 90 लाख - Chhindwara Ram Janaki Temple

श्री राम मंदिर अयोध्या के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दान देने वाले महंत स्वर्गीय कनक बिहारी दास बाबा की शिष्या ने उनके ही खाते से 90 लाख रुपए हड़प लिए हैं. इसकी शिकायत कनक बिहारी दास के उत्तराधिकारी ने थाने में की है.

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 11:31 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 12:20 PM IST

Kanak Bihari Ram Mandir Donation
कनक बिहारी दास महाराज के खाते से पैसे गायब (ETV Bharat)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. श्री राम जानकी मंदिर लोनी कला के मुख्य पुजारी स्वर्गीय कनक दास बिहारी महाराज के उत्तराधिकारी श्याम सिंह ने चौरई थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कनक बिहारी दास महाराज की एक सेवादार ने चौरई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पंकज शर्मा के साथ मिलकर कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए हड़प लिए हैं.

CHHINDWARA RAM JANAKI TEMPLE
उत्तराधिकारी ने थाने में की शिकायत (ETV Bharat)
CHHINDWARA RAM JANAKI TEMPLE
थाने पहुंचा गबन का मामला (ETV Bharat)

स्टेट बैंक के खाते में नहीं था नॉमिनी, चल रहा है मामला
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौरई के खाते में महंत कनक बिहारी दास ने कोई भी नॉमिनी नहीं दर्शाया था. लेकिन अपनी वसीयत में उत्तराधिकारी श्याम सिंह को बताया है. इसी वसीयत के हिसाब से श्याम सिंह ने इस खाते की रकम पर अपना दावा पेश किया था, लेकिन बैंक ने इसे माना नहीं. इसलिए इसका मामला न्यायालय में दायर किया गया था, मामला अभी विचार अधीन ही है. लेकिन महंत कनक बिहारी दास महाराज की शिष्या ने बैंक के मैनेजर पंकज शर्मा के साथ मिली भगत कर बिना उत्तराधिकारी दस्तावेज के 90 लख रुपए खाते से निकाल लिए हैं.

राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए दिया था दान
कनक बिहारी दास महाराज ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दान की थी. और वे वहां पर एक बड़ा अनुष्ठान भी करने वाले थे. अयोध्या मीटिंग से लौटने के दौरान 17 अप्रैल 2023 को नरसिंहपुर के पास सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. इसके बाद उनकी वसीयत को सार्वजनिक किया गया था. उनकी वसीयत में उत्तराधिकारी श्याम सिंह को बनाया गया था. लेकिन उनके ही आश्रम की एक सेवादार जो भोपाल की रहने वाली है उसने 90 लाख रुपए का गबन किया है.

Also Read:

घर के बाहर बैठा था मासूम, तभी तस्कर की नजर पड़ी, लेकिन परिजन ने ऐसे की बच्चा चोरी की साजिश नाकाम - Vidisha Ganj Basoda stolen child

मध्य प्रदेश में फायर स्टेशन चोरी: पानी भरी दमकल गाड़ियां घोड़ा घोड़ी मरघट नाका पर टकरा बनी लाश - Madhya Pradesh fire station theft

इंदौर बैंक डकैती में बड़ा खुलासा, आर्मी में सेवा देने के बाद कैसे बन गया इतना शातिर अपराधी - Indore Bank Robbery

कौन थे कनक बिहारी दास महाराज
कनक बिहारी दास महाराज का छिंदवाड़ा जिले के लोनी कला में करीब 200 एकड़ जमीन में आश्रम है. जहां पर श्री राम जानकी मंदिर बना हुआ है. उनका एक आश्रम विदिशा में भी है. रघुवंशी समाज में कनक बिहारी दास महाराज का बड़ा प्रभाव था. कनक बिहारी दास महाराज बाल ब्रह्मचारी थे और हर साल लोनी कला सहित विदिशा में बड़ा अनुष्ठान करते थे. इसके अलावा पूरे देश में उनके कई शिष्य हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच
चौरई थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि ''श्री राम जानकी मंदिर लोनी कला के पुजारी श्याम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास बाबा के स्टेट बैंक के खाते से 90 लख रुपए की हेरा फेरी हुई है. उन्होंने एसबीआई की मैनेजर पंकज शर्मा और एक महिला रीना रघुवंशी के नाम से शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. श्री राम जानकी मंदिर लोनी कला के मुख्य पुजारी स्वर्गीय कनक दास बिहारी महाराज के उत्तराधिकारी श्याम सिंह ने चौरई थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कनक बिहारी दास महाराज की एक सेवादार ने चौरई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पंकज शर्मा के साथ मिलकर कनक बिहारी दास महाराज के खाते से 90 लाख रुपए हड़प लिए हैं.

CHHINDWARA RAM JANAKI TEMPLE
उत्तराधिकारी ने थाने में की शिकायत (ETV Bharat)
CHHINDWARA RAM JANAKI TEMPLE
थाने पहुंचा गबन का मामला (ETV Bharat)

स्टेट बैंक के खाते में नहीं था नॉमिनी, चल रहा है मामला
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चौरई के खाते में महंत कनक बिहारी दास ने कोई भी नॉमिनी नहीं दर्शाया था. लेकिन अपनी वसीयत में उत्तराधिकारी श्याम सिंह को बताया है. इसी वसीयत के हिसाब से श्याम सिंह ने इस खाते की रकम पर अपना दावा पेश किया था, लेकिन बैंक ने इसे माना नहीं. इसलिए इसका मामला न्यायालय में दायर किया गया था, मामला अभी विचार अधीन ही है. लेकिन महंत कनक बिहारी दास महाराज की शिष्या ने बैंक के मैनेजर पंकज शर्मा के साथ मिली भगत कर बिना उत्तराधिकारी दस्तावेज के 90 लख रुपए खाते से निकाल लिए हैं.

राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए दिया था दान
कनक बिहारी दास महाराज ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की राशि दान की थी. और वे वहां पर एक बड़ा अनुष्ठान भी करने वाले थे. अयोध्या मीटिंग से लौटने के दौरान 17 अप्रैल 2023 को नरसिंहपुर के पास सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था. इसके बाद उनकी वसीयत को सार्वजनिक किया गया था. उनकी वसीयत में उत्तराधिकारी श्याम सिंह को बनाया गया था. लेकिन उनके ही आश्रम की एक सेवादार जो भोपाल की रहने वाली है उसने 90 लाख रुपए का गबन किया है.

Also Read:

घर के बाहर बैठा था मासूम, तभी तस्कर की नजर पड़ी, लेकिन परिजन ने ऐसे की बच्चा चोरी की साजिश नाकाम - Vidisha Ganj Basoda stolen child

मध्य प्रदेश में फायर स्टेशन चोरी: पानी भरी दमकल गाड़ियां घोड़ा घोड़ी मरघट नाका पर टकरा बनी लाश - Madhya Pradesh fire station theft

इंदौर बैंक डकैती में बड़ा खुलासा, आर्मी में सेवा देने के बाद कैसे बन गया इतना शातिर अपराधी - Indore Bank Robbery

कौन थे कनक बिहारी दास महाराज
कनक बिहारी दास महाराज का छिंदवाड़ा जिले के लोनी कला में करीब 200 एकड़ जमीन में आश्रम है. जहां पर श्री राम जानकी मंदिर बना हुआ है. उनका एक आश्रम विदिशा में भी है. रघुवंशी समाज में कनक बिहारी दास महाराज का बड़ा प्रभाव था. कनक बिहारी दास महाराज बाल ब्रह्मचारी थे और हर साल लोनी कला सहित विदिशा में बड़ा अनुष्ठान करते थे. इसके अलावा पूरे देश में उनके कई शिष्य हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच
चौरई थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर ने बताया कि ''श्री राम जानकी मंदिर लोनी कला के पुजारी श्याम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि स्वर्गीय महंत कनक बिहारी दास बाबा के स्टेट बैंक के खाते से 90 लख रुपए की हेरा फेरी हुई है. उन्होंने एसबीआई की मैनेजर पंकज शर्मा और एक महिला रीना रघुवंशी के नाम से शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.''

Last Updated : Jul 18, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.