छिंदवाड़ा। एक ऐसे आईपीएस ऑफिसर हैं, जिनके काम से ज्यादा उनकी स्टाइल और फिटनेस की चर्चा देश भर में होती है. उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी की लड़कियां जान छिड़कती है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देशभर के कोने-कोने से उनसे मिलने के लिए पुरुष ही नहीं महिलाएं भी छिंदवाड़ा पहुंच रही हैं. इसी चक्कर में दो महिलाएं तो जेल की हवा भी खा चुकी है. जानिए कौन है वह आईपीएस जिससे मिलने की जिद में दो महिलाएं जेल की हवा खा चुकी हैं.
23 साल की उम्र में बने IPS, लाखों की संख्या में चाहने वाले
भोपाल के रहने वाले 2007 में मात्र 23 साल की उम्र में सचिन अतुलकर आईपीएस बन गए थे. उन्हें अपने गृह राज्य एमपी पुलिस की सेवा करने का मौका मिला. वर्तमान में सचिन अतुलकर छिंदवाड़ा जोन के डीआईजी हैं. स्टाइल और फिटनेस के लिए वे देश भर के युवाओं के चहेते हैं. उनके चाहने वालों की फेहरिस्त इतनी है कि सोशल मीडिया के लाखों फैंस इसके अलावा तो कई दुकानों बोर्ड में भी उनकी तस्वीर नजर आती है. सचिन अतुलकर अपनी नौकरी के शुरुआती दिनों में भी छिंदवाड़ा में ट्रेनिंग के दौरान पदस्थ रह चुके हैं.
IPS से मिलने की जिद में दो महिलाएं सलाखों के पीछे
छिंदवाड़ा डीआईजी आईपीएस सचिन अतुलकर का फैन बताकर उनसे मिलने की जिद में पिछले 15 दिनों के भीतर दो महिलाओं को उज्जैन की हवा तक खानी पड़ गई है. दरअसल 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली एक महिला डीआईजी आफिस पहुंची. वह आईपीएस सचिन अतुलकर से मिलने की जिद कर रही थी. इसके बाद उसने डीआईजी ऑफिस में हंगामा भी किया और पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की थी. इसी मामले को लेकर डीआईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक राहुल सिंह ने कोतवाली थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
कोतवाली थाना टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि 'सोमवार को पंजाब के मोहाली की एक महिला डीआईजी सचिन अतुलकर से मिलने डीआईजी कार्यालय पहुंची थी. पुलिसकर्मी ने उन्हें ऑफिस में जाने से रोका तो महिला उससे अभद्रता कर धक्का देकर जबरन कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रही थी. पुलिसकर्मी की शिकायत पर महिला के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकाने और अभद्रता व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
सबसे कम उम्र के DIG, दो बार ठुकरा चुके हैं बिग बॉस का ऑफर
सचिन अतुलकर पुलिस विभाग में प्रमोशन डीआईजी बने थे, तब वे देश के सबसे कम उम्र के डीआईजी थे. इतना ही नहीं वे स्पोर्ट्स में काफी अच्छे हैं. वे 1999 में नेशनल लेवल क्रिकेट प्लेयर रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान हॉर्स राइडिंग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और वे रेस के गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे. फिटनेस और पर्सनेलिटी के मामले में सचिन किसी मॉडल या बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. सचिन अतुलकर को दो बार टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से भी ऑफर आ चुका है. हालांकि, वे ऑफर को दोनों ही बार ठुकरा चुके हैं.