झारसुगुड़ा: ओडिशा के झारसुगुड़ा में छत्तीसगढ़ के यात्रियों से भरी एक नाव महानदी में पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग लापता हैं. इस नाव में सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है सभी यात्री छत्तीसगढ़ के अतरालिया गांव रायगढ़ के निवासी हैं. इस जत्थे में खरसिया से भी लोग गए थे.रायगढ़ से ओडिशा का झारसुगुड़ा इलाका सटा हुआ है. बताया जा रहा है कि जो यात्री हादसे का शिकार हुए हैं वह सभी छत्तीसगढ़ के यात्री हैं.
सारदा घाट पर हुआ हादसा: छत्तीसगढ़ के कुछ लोग पथरसेनी मंदिर गए थे. ये मंदिर महानदी में द्वीप पर स्थित है. सभी स्थानीय मोटर बोट से यात्रा कर रहे थे. मंदिर से दर्शन के बाद लौटते समय नाव पलट गयी. कुछ लोग तैरकर वापस नदी तट पर आ गये, जबकि बाकी लोग डूबने लगे. घटना के बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया.
"नाव झारसुगुड़ा जिले के रेंगाली पुलिस थाने के सारदा घाट पहुंचने ही वाली थी कि पलट गई. स्थानीय मछुआरों ने 35 यात्रियों को बचा लिया है और उन्हें किनारे पर ले आए हैं.पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने सात और यात्रियों को बचाया.सात अन्य यात्री अभी भी लापता हैं और तलाशी अभियान शुरू किया गया है": पुलिस अधिकारी, झारसुगुड़ा
सीएम साय ने जताया दुख: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नाव हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ओडिशा में झारसुगुड़ा जिले और छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिला प्रशासन कॉर्डिनेट कर लापत लोगों की तलाश का काम कर रही है. बचाए गए लोगों को बस से अंजोरीपाली और खरसिया के अन्य गांवों में वापस लाने की व्यवस्था की गई है.
ओडिशा के सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान: इस दुखदा घटना में जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों के लिए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा सीएम नवीन पटनायक ने की है.
लापता लोगों की सर्चिंग जारी: महानदी के सारदा घाट पर सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है. बचाव अभियान के लिए पांच गोताखोरों को भी लगाया गया है. अभी मौके पर राहत बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हादसे पर छत्तीसगढ़ सरकार की भी नजर है. रायगढ़ जिला प्रशासन भी घटना को लेकर अलर्ट है.