रायपुर\जगदलपुर : मंगलवार को छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ. कांकेर के छोटबेठिया में हुए नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों में इनामी नक्सली भी शामिल हैं.
नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ का बड़ा ऑपरेशन : अबूझमाड़ का इलाका नक्सलियों का हब माना जाता है. बीएसएफ के डीआईजी आलोक सिंह ने कहा, "बीएसएफ का ये काफी बड़ा इटिलिजेंस बेस्ड ऑपरेशन था. 2 दिन से इस ऑपरेशन पर बीएसएफ और डीआरजी की टीम कोटरी के ईस्टर्न साइड के इलाकों में लगे हुए थे. हमारी कमांडो और डीआरजी की टीम काफी दिनों से इसकी प्रैक्टिस कर रही थी."
हमने हमारी ऑपरेशनल स्ट्रेटजी पर्टिकुलर ऑपरेशन के लिए बदली. हॉट परस्यूट और ड्राइव फॉर हंट का एक मिला जुला ऑपरेशन चलाया. हमले का तरीका बदला और खड़ी पहाड़ियों से हमला किया. नक्सलियों को चारों तरफ से घेरकर उन्हें आगे ही नहीं बढ़ने दिया. नई रणनीति का असर रहा कि मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए. घटनास्थल से 17 ऑटोमैटिक वेपन्स जब्त हुए. इस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा नक्सली मारे गए.- आलोक सिंह, डीआईजी, बीएसएफ
नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी जारी: बीएसएफ के डीआईजी आलोक सिंह ने कहा, "फोर्स डिफेक्शन और मोबिलाइजेशन की डिफरेंट डायरेक्शन की तकनीक अपनाई और हमें नक्सलियों को सरप्राइज करना था. यहां की जो पहाड़ियां हैं, वो काफी खड़ी है और यहां ऑपरेशन करना बेहद चैलेंजिंग है. नक्सली सोच भी नहीं सकते थे कि हम इस पूर्वी इलाके से उन पर कभी हमला कर सकते हैं. हम जल्द घायल नक्सलियों पर एक बड़ा ऑपरेशन प्लान करेंगे. "
19 अप्रैल को बस्तर और 26 अप्रैल को कांकेर में डाले जाएंगे वोट: बस्तर में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा के नक्सल इलाकों में हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया. बस्तर लोकसभा सीट के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. कांकेर लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा. नक्सलियों को ध्यान में रखते हुए कांकेर लोकसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ लगातार कई ऑपरेशन चला रहे है. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा सके.