बिलासपुर/कोरबा/ मुंगेली/ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के वोटिंग के दौरान बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया है. अचानक मौसम ने करवट ले ली है. तेज हवाओं और बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोरबा, बिलासपुर और मुंगेली में मौसम का मिजाज बदल गया है. इन शहरों में तेज हवा चल रही है और बूंदाबांदी हो रही है
कोरबा में मतदान के बीच बारिश का दौर: कोरबा में आखिरी दो घंटे में आंधी और तूफान ने वोटिंग कार्य को प्रभावित किया है. आंधी तूफान और गरज चमक के साथ बारिश हुई है. जिससे निर्वाचन आयोग की मेहनत पर पानी फिर गया है. मतदान केंद्र और मतदान बूथ पर जो कर्यकर्ता थे. वह तेज बारिश तूफान के कारण घर को लौट गए हैं. कई मतदान केंद्रों से वोटर्स गायब हो गए हैं. जो वोटर लौट गए हैं वह कब वोटिंग करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में शत प्रतिशत मतदान कराने की संभावना पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है. ऐसे में ये अंदेशा जताया जा रहा है कि वोटिंग प्रतिशत गिर सकता है. मौसम में हुए बदलाव ने प्रत्याशियों की भी चिंता बढ़ा दी है.
मुंगेली में भी बारिश ने बढ़ाई परेशानी: मुंगेली में भी बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. एक तरफ वोटरों को गर्मी से राहत तो मिली है. दूसरी तरफ बारिश होने से मतदाताओं के लिए किए गए इंतजाम पर असर पड़ा है.
बिलासपुर में भी मौसम के हालात बदले: बिलासपुर में भी अचानक मौसम में करवट ली. तेज आंधी और बारिश की वजह से मतदान प्रभावित हुआ है. मतदान केंद्रों के सामने से मतदाताओं की भीड़ गायब हो गई है. पूरा मतदान केंद्र खाली है, इससे पहले बिजली गुल होने की वजह से लगभग 10 मिनट तक मतदान मोबाइल की रोशनी में किया गया. लाइट आने के बाद बारिश होने की वजह से चुनाव का मतदान प्रभावित हुआ है.
आंधी तूफान की वजह से बिजली सेवा भी प्रभावित: आंधी तूफान की वजह से बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है. यहां मोबाइल की रोशनी में वोटिंग कराई जा रही है. आधे घंटे तक लाइट कटी रही. जिसकी वजह से मतदान की गति धीमी पड़ गई. मतदाता मतदान केंद्र से गायब हैं. एक दो ही मतदाता मतदान के लिए पहुंच रहे हैं उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निर्वाचन आयोग की व्यवस्था में अमरजेंसी लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर और कोरिया में भी हुई बारिश: एमसीबी और कोरिया जिले में भी बारिश की वजह से वोटर्स परेशान दिखे. यहां लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन लोग वोटिंग सेंटर से लौट गए. ऐसे मतदाता वोट करेंगे या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है. चुनाव अधिकारियों को वोटिंग प्रतिशत गिरने का डर सता रहा है. बारिश की वजह से बिजली गुल है. बहुत कम संख्या में वोटर्स वोटिंग के लिए दिख रहे हैं.