रायपुर: रायपुर पुलिस ने रविवार को लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी अंतरराष्ट्रीय गैंग से ताल्लुकात रखते हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग और अमन साहू गैंग के गुर्गों की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि " आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हो या फॉरेंस बिश्नोई गैंग के ठोका जाएगा भैया. इनका कारोबार भले ही झारखंड में हो लेकिन जिसके खिलाफ ये कार्रवाई करने आए थे वे लोग तो यहां के रहने वाले हैं. ऐसे में यहां के लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ पुलिस की है."
"लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के लोग भले ही गिरफ्तार हुए हों. इनका कारोबार भले ही झारखंड में है लेकिन ये लोग क्राइम करने तो छत्तीसगढ़ आए थे. यहां के रहने वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. चाहे लॉरेंस बिश्नोई हो या फॉरेंस बिश्नोई सबको ठोका जाएगा भैया.": विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
27 मई को कोयला कारोबारी के मर्डर की थी प्लानिंग: रविवार को रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम और साइबर यूनिट ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और झारखंड के अमन साहू गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के दो बड़े कोयला कारोबारी की हत्या की सुपारी मिली थी. 10 दिनों तक रेकी करने के बाद 27 मई को हत्या करने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए तीन शूटर रायपुर पहुंच गए थे, जिन्हें पुलिस ने समय रहते दबोच लिया. एक शूटर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को 2 जून तक रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.