छत्रपति संभाजीनगर: छत्रपति संभाजीनगर जिले के लेम्बेवाड़ी कांटे के पास धुल-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार और स्कूटी की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.
जब यह कार छत्रपति संभाजीनगर से बीड की ओर जा रही थी तो कार तेज गति में होने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया. तभी ये कार डिवाइडर से टकरा गई. वहीं, दूसरी दिशा में जा रही स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और कार नहर में पलट गई. सोशल मीडिया पर इस हादसे में मरने वाले पति-पत्नी का वीडियो चर्चा में आ गया है.
मृतकों की पहचान सतीश साहू मगरे और तेजल सतीश मगरे के रूप में हुई है. वह अंबाद तालुका के पत्थरवाला का रहने वाला था. सतीश और तेजल दोनों छत्रपति संभाजीनगर जा रहे थे, जब लेम्बेवाड़ी कांटे के पास यह दुर्घटना हुई. इस घटना से मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सतीश मगरे और उनकी पत्नी तेजल अंबाद में एक कार्यक्रम में गए थे. हादसा रविवार रात उस वक्त हुआ जब वह कार्यक्रम के बाद छत्रपति संभाजीनगर की ओर आ रहे थे.
हादसा जालना जिले के अंबाद तालुका के वडिगोदरी इलाके में हुआ. छत्रपति संभाजीनगर से बीड जा रही कार के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही बाइक से टकरा गई. इस हादसे में दंपति को ले जा रही कार नाले में जा गिरी. इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
हादसे के बाद उन्हें पचद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, परिजनों का कहना था कि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सतीश मगरे और उनकी पत्नी तेजल मगरे की मौत के बाद उनके परिवार में मातम छा गया. इस घटना से कुछ दिन पहले दोनों ने एक गाने पर वीडियो बनाया था. इस घटना के बाद अंबाद पुलिस ने ड्राइवर की जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने यह वीडियो एक पुरानी मराठी फिल्म के गाने सोन्या संसार पर बनाया है. इस हादसे के बाद इस वीडियो को देखकर दोस्तों और परिवार वालों की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने एक खुशहाल दुनिया का सपना देखते हुए ये वीडियो बनाया है. लेकिन अब इस वीडियो को देखकर परिवार के लोग दुखी हो रहे हैं. सुखी जीवन का सपना देखने वाले इस जोड़े की आकस्मिक मौत से हर तरफ दुख व्यक्त किया जा रहा है.