हैदराबाद: रिलायंस जियो समेत सभी दूरसंचार कंपनियों ने टैरिफ प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं, जिस कारण यूजर्स को मोबाइल सिम रिचार्ज करना काफी महंगा पड़ रहा है. आजकल ज्यादातर लोग एक स्मार्टफोन में दो सिम यूज करते हैं, लेकिन रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ने से अब वे मुश्किल से सिर्फ एक ही सिम का इस्तेमाल करते हैं, जबकि दूसरे सिम को सिर्फ एक्टिव रखने के लिए सस्ते प्लान का सहारा लेते हैं. महंगाई के कारण बहुत से यूजर्स तो अब सिर्फ एक ही सिम पर निर्भर हो गए हैं.
अगर आपके पास दो सिम हैं और दोनों को एक्टिव रखना चाहते हैं तो दूरसंचार कंपनियां आपके लिए कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान भी पेश कर रही हैं. आप कम दाम के प्लान को लेकर अपने मोबाइल सिम को एक्टिव रख सकते हैं. इससे आपकी जेब पर भी ज्यादा खर्च नहीं पड़ेगा.
Jio का सबसे सस्ता प्लान
अधिक वैलिडिटी के साथ रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्लान 209 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 22 दिन है. इसमें यूजर को प्रतिदिन 1 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी. रिचार्ज खत्म होने पर आपको एक हफ्ते तक इनकमिंग कॉल की भी सुविधा मिलती है. यानी कुल 29 दिनों तक आपके सिम पर कॉल आती रहेगी.
अगर आप जियोफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 91 रुपये के रिचार्ज प्लान को ले सकते हैं. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको कुल 3 GB डेटा मिलेगा. साथ ही 50 एसएमएस भी मिलेंगे.
Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
अगर आप एयरटेल मोबाइल सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए सस्ता प्लान 199 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 2GB डेटा और अन्य बेनिफिट्स मिलेंगे.
Vi का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान
वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर के लिए सिम को एक्टिव रखने के लिए सबसे सस्ता और बढ़िया रिचार्ज प्लान 99 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिन है. इसमें आपको 99 रुपये टॉक-टाइम, 1 GB डेटा और लोकल-नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- क्या है ग्रेच्युटी... कितना मिलता है पैसा, प्राइवेट कर्मचारियों के लिए क्या हैं शर्तें, जानें