रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर EOW और एसीबी की टीम एक्टिव हो गई है. छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में शुक्रवार सुबह EOW और ACB की टीम ने जेल में बंद समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के कई ठिकानों पर दबिश दी. ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश देने के साथ ही जांच भी की. जानकारी के मुताबिक राजस्थान, झारखंड और बैंगलुरु जैसे जगह पर भी छापेमारी की जा रही है. 15 से अधिक जगहों पर ईओडब्ल्यू और एसीबी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है.
कहां कहां रेड की कार्रवाई हुई: रायगढ़ में दो-दो स्थानों पर छापे की कार्रवाई हुई. बेंगलुरु, जमशेदपुर, कोरबा, गरियाबंद में एक-एक स्थान और महासमुंद में तीन स्थानों पर छापा मारा गया. जबकि दुर्ग में आठ स्थानों पर और रायपुर में पांच स्थानों पर रेड की कार्रवाई की गई. छापे में चल अचल संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही डिजिटल गैजेट और पेन ड्राइव भी बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए सामानों में संपत्ति का ब्योरा है. सभी दस्तावेजों और डिजिटल गैजेट की जांच की जा रही है
तीनों आरोपी जेल में बंद: सूत्रों की मानें तो ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने राजस्थान और झारखंड में भी छापेमारी की है. राजस्थान के अनूपगढ़ में समीर बिश्नोई का ससुराल है. टीम यहां कार्रवाई के लिए दो दिन पहले रायपुर से रवाना हुई थी. तीनों अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है. फिलहाल, तीनों कोयला घोटाला मामले में रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद हैं.
ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी : ईओडब्ल्यू और एसीबी ने रेड की कार्रवाई के लिए 14 से अधिक टीमें तैयार की है. दूसरे राज्य जाने वाली टीमों को 2 दिन पहले ही रायपुर से रवाना कर दिया गया था. इन जगहों पर ईओडब्ल्यू और एसीबी रेड की कार्रवाई कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
कोरबा और भिलाई में टीम ने दी दबिश: जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई और कोरबा में भी दबिश दी है. भिलाई के नेहरू नगर निवासी बिजनेसमैन अनिल कुमार पाठक के घर टीम पहुंची है. आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में यहां छापेमारी की गई है. अनिल पाठक के होटल और निवास पर टीम पहुंची हुई है. इसके साथ ही कोरबा में टीपी नगर स्थित आशीर्वाद पॉइंट के पास ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर भी ईओडब्ल्यू और एसीबी ने छापा मारा है.