अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर को राम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा. प्रतिदिन के दर्शन पूजन के समय में भी परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा प्रभु श्री राम द्वारा पहने जाने वाले वस्त्रों की भी एक सूची तैयार की गई है. अब दूरदराज से आने वाले राम भक्त पहले से ज्यादा समय तक प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे.
दर्शन के लिए मिलेगा ज्यादा समय
अब प्रतिदिन रात 10 बजे तक प्रभु श्री राम लला के दर्शन हो सकेंगे. जबकि पहले यह दर्शन अवधि शाम 6 बजे तक ही थी. अब दर्शन अवधि को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही रामलला द्वारा पहने जाने वाले वस्त्रों की सूची भी बनाई गई है. जानकारी के मुताबिक अभी तक रामलला सोमवार को सामान्य दिनों में सफेद वस्त्र धारण करते हैं, लेकिन विशेष अवसर पर पीले वस्त्र धारण करेंगे. भगवान राम मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, गुरुवार को पीला, शुक्रवार को हल्का पीला या क्रीम कलर, शनिवार को नीला और रविवार को गुलाबी रंग के वस्त्र पहनेंगे. नए बालरूप विग्रह के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने पुणे के हैरिटेज एंड हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल ट्रस्ट से हथकरघे पर कपड़े तैयार करवाए हैं.
दोपहर दो घंटे बंद रहेंगे दर्शन
प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद 23 जनवरी से ब्रह्म मुहूर्त में करीब 3 बजे से गर्भगृह की स्वच्छता करने, पूजन और श्रृंगार की तैयारी की जाएगी. 3.30 से 4 बजे के करीब भगवान के दोनों विग्रह और श्रीयंत्र को मंत्रों से जगाया जाएगा. फिर मंगला आरती होगी. इसके बाद विग्रहों का अभिषेक, श्रृंगार भोग, शृंगार आरती होगी. यह 4.30 से 5 बजे तक होगी. सुबह आठ बजे से दर्शन शुरू होंगे. दोपहर करीब एक बजे मध्याह्न में भोग आरती होगी. दो घंटे दर्शन बंद रहेंगे. इस अवधि में भगवान विश्राम करेंगे. दोपहर तीन बजे से दर्शन फिर शुरू होंगे, जो रात 10 बजे तक लगातार जारी रहेंगे. शाम सात बजे संध्या आरती होगी.
यह भी पढ़ें : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: पीएम मोदी ने सोने की सलाई से लगाया काजल, प्रभु का दर्पण में देखा चेहरा
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले- राम आग नहीं ऊर्जा हैं, विवाद नहीं समाधान हैं