अमरवती: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता चंद्रबाबू नायडू इस महीने की 12 तारीख को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नायडू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद सीएम पद की शपथ लेंगे. टीडीपी ने एनडीए के सहयोगियों के रूप में चुनाव था.
इस बीच बीजेपी की संसदीय दल की बैठक के बाद पार्टी ने एक बार फिर एनडीए नेताओं की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस बैठक में गठबंधन के सभी सांसद शामिल होंगे. टीडीपी के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह इसी महीने की 8 या 9 तारीख को होगा, जिसके बाद चंद्रबाबू शपथ लेंगे.
साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं को तरजीह
क्या चंद्रबाबू के मंत्रिमंडल में जनसेना और बीजेपी सहयोगी होंगे? अगर शामिल होंगे तो इन पार्टियों से कौन होगा? टीडीपी से कौन चुनेगा? फिलहाल इन मुद्दों पर चर्चा हो रही है. क्या पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लोकेश मंत्रिमंडल में शामिल होंगे? या फिर पार्टी में अहम जिम्मेदारी संभालेंगे, इस पर भी चर्चा हो रही है. इस चुनाव में कई नेताओं को जनता ने भारी बहुमत से सत्ता में पहुंचाया है. इस बार उम्मीद है कि चंद्रबाबू साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं को तरजीह देंगे.
नेताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा
पिछले कुछ समय से पार्टी में युवाओं की अहमियत बढ़ती जा रही है. चर्चा है कि इस बार वरिष्ठों के मुकाबले युवाओं, कमजोर वर्ग और महिलाओं को ज्यादा तरजीह मिल सकती है. पार्टी प्रत्याशियों के चयन में भी इस बार पहले से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को मौका दिया गया था.
पवन कल्याण मंत्रिमंडल में शामिल होंगे?
क्या जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण मंत्रिमंडल में शामिल होंगे? क्या वे अपनी पार्टी के विधायकों को मौका देंगे और अन्य जिम्मेदारियां संभालेंगे? फिलहाल पार्टी ने इन सवालों पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. अगर वे मंत्रिमंडल में शामिल होते हैं तो उन्हें उपमुख्यमंत्री और अपने स्तर के अनुरूप प्रमुख विभाग मिल सकता है. चूंकि जनसेना की ओर से एससी, एसटी, बीसी और अन्य उच्च जातियों के विधायक जीते हैं, इसलिए चर्चा है कि प्रत्येक वर्ग से अधिकतम चार लोगों को प्रतिनिधित्व मिल सकता हैय
मंत्रिमंडल बीजेपी को भी जगह
इसके अलावा बीदेपी से दो लोगों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना है. 2014 में जब टीडीपी ने बीजेपी के साथ मिलकर मंत्रिमंडल का गठन किया गया था, तब पांच विधायकों में से दो को मौका दिया गया था. इस बार आठ लोग हैं, लेकिन अधिकतम दो को जगह मिल सकती है.