अमरावती: तेलुगु देशम पार्टी (TDP) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को 12 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. उन्हें आंध्र प्रदेश में एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुन लिया गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP), पवन कल्याण की जनसेना और टीडीपी के सभी विधायकों ने राज्य का सीएम बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
इस संबंध में चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'बीजेपी, जनसेना और टीडीपी के सभी विधायकों ने मुझे एनडीए सरकार में आंध्र प्रदेश का आगामी मुख्यमंत्री बनने के लिए अपनी सहमति दे दी है.' इससे पहले मंगलवार को जनसेना विधायक दल की बैठक में पवन कल्याण को जनसेना विधायक दल का नेता चुना गया.
पीएम मोदी समारोह में होंगे शामिल
बता दें कि बुधवार को होने वाले मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कृष्णा डिस्ट्रिक्ट में केसरापल्ली आईटी पार्क में किया जाएगा. समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दिल्ली से सुबह 10:40 बजे गन्नावरम एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे.
जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त आईएएस अधिकारी व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं. गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों के लिए पांच विशेष गैलरी बनाई गई है. इसके चलते विधानसभा परिसर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. मुख्य मंच के साथ परिसर में अतिथियों के लिए अलग से गैलरी बनाई जा रही है. शपथ ग्रहण समारोह में करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने शानदार प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के साथ संपन्न हुए आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने राज्य की 175 सीटों में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की. पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को 21 सीटें और बीजेपी को आठ सीटें मिलीं.
पिछले चुनाव में सत्ता में काबिज होने वाली जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी महज 11 सीटों पर सिमट गई है. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी, जनसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था.
यह भी पढ़ें- गृह मंत्रालय संभालने के बाद अमित शाह करेंगे ये तीन बड़े काम!