साबरकांठा: गुजरात के साबरकांठा जिले में एक नए वायरस के फैसले से हड़कंप मच गया है. रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के संक्रमण से अब तक पांच बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में जानलेवा वायरस से संक्रमित तीन अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है.
साबरकांठा के मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी राज सुतारिया का कहना है कि छह बच्चों के खून के नमूने पुष्टि के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) भेजे गए हैं. अभी उनके नतीजों का इंतजार है. उन्होंने कहा कि चांदीपुरा वायरस के कारण बुखार होता है, जिसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं और तीव्र इंसेफेलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होता है. यह मच्छरों, टिक्स और सैंडफ्लाई जैसे वेक्टर द्वारा फैलता है.
उन्होंने बताया कि हिम्मतनगर सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञों को 10 जुलाई को चार बच्चों की मौत के बाद चांदीपुरा वायरस के संक्रमण का संदेह था. सुतारिया ने बताया कि अस्पताल में भर्ती तीन बच्चों में भी इसी तरह के लक्षण दिखे हैं. सभी चांदीपुरा वायरस से संक्रमित लग रहे हैं.
सुतारिया ने बताया कि राजस्थान के अधिकारियों को संदिग्ध वायरल संक्रमण के कारण बच्चे की मौत के बारे में सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने सभी छह नमूने, जिनमें मृत बच्चों के नमूने भी शामिल हैं, पुणे में एनआईवी को भेज दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जिला अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में रेत मक्खियों को मारने के लिए धूल झाड़ने सहित निवारक उपाय करने के लिए टीमों को तैनात किया है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में जीका वायरस से संक्रमित 74 साल के बुजुर्ग की मौत , लोगों में डर का माहौल!